
टी-20 एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारत ने आईसीसी ट्वेंटी-20 रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल कर लिया है। भारत ने रविवार को मीरपुर में हुए फ़ाइनल मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में मंगलवार से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में भारत सर्वश्रेष्ठ टीम के तौर पर अपना अभियान शुरू करेगा। हालांकि, जोहानसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सिरीज़ चल रही है और दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी है।
लेकिन बुधवार को होने वाले अंतिम मैच में जीत कोई भी दर्ज करे वो भारत को पहले स्थान से नहीं हटा पाएगा। अंक तालिका में भारत के 127 अंक हैं, वहीं वेस्ट इंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। मौजूदा टी-20 चैंपियन श्रीलंका आठवें नंबर पर है। टी-20 में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग की बात करें तो भारत के विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं और ओपनर रोहित शर्मा 11वें पायदान पर। वेस्ट इंडीज़ के सुनील नरेन इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, इस वजह से दूसरे नंबर पर काबिज़ रविचंद्रन अश्विन सबसे अच्छी रैंक वाले गेंदबाज़ होंगे। रविंद्र जडेजा 11वें और जसप्रीत बुमराह 27वें स्थान पर है। अगर ऑल राउंडर की बात करें तो भारत के युवराज सिंह छठे स्थान पर है।
Leave a comment