
सातवीं सीड पीवी सिंधू, देश के शीर्ष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और परूपल्ली कश्यप ने एक लाख 20 हजार डॉलर की ईनामी राशि वाले जर्मन ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने बुधवार को पहले दौर के मुकाबले में अमरीका की रौंग शेफर को एकतरफा अंदाज में 31 मिनट में 21-11, 21-13 से पीट दिया। विश्व में 12वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का 36वें नंबर की अमरीकी खिलाड़ी के खिलाफ यह करियर का पहला मुकाबला था। 23 वर्षीय सिंधू ने पहले गेम में 11-4 और 17-5 की मजबूत बढ़त बनाने के बाद इस गेम को 21-11 पर समाप्त किया। दूसरे गेम में अमरीकी खिलाड़ी ने शुरुआत में 4-1 की बढ़त बनायी लेकिन सिंधू ने 5-5 से बराबरी करने के बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने यह गेम 21-13 से जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। इससे पहले छठी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में जापान के ताकुमा यूएदा को 59 मिनट में 12-21 21-18 21-11 से पराजित किया जबकि 11 वीं वरीयता प्राप्त कश्यप ने यूक्रेन के आर्टेम पोचतारेव को 24 मिनट में 21-9 21-9 से धो दिया।
भारत के समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने यूक्रेन के दिमित्रो जावादस्की को 24 मिनट में 21-9 21-8 से हराया। क्वालिफाइंग से मुख्य ड्रा में पहुंचे कौशल धर्मामेर को जर्मनी के मार्क ज्वेबलर से 30 मिनट में 4-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर के श्रीकांत ने 33वीं रैंकिंग के यूएदा के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए जीत हासिल की और जापानी खिलाड़ी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-1 पहुंचा दिया। श्रीकांत का अगला मुकाबला हालैंड के एरिक मेजस से होगा। दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने होंगे। कश्यप के सामने दूसरे दौर में आयरलैंड के जोशुआ मैगी की चुनौती होगी। कश्यप भी मैगी के खिलाफ पहली बार खेलेंगे। समीर वर्मा का दूसरे दौर में कोरिया के ली डोंग क्यून के साथ मुकाबला होगा। वर्मा भी पहली बार कोरियाई खिलाड़ी से भिड़ेंगे।
Leave a comment