इंडोनेशिया में बड़ा हादसा, नौका में सवार 14 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

इंडोनेशिया में बड़ा हादसा, नौका में सवार 14 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

नई दिल्ली: इंडोनेशिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल 24 अक्टूबर को इंडोनेशिया में 240 यात्रियों को लेकर जा रही नौका में अचानक आग लग गई। जिसके बाद इस हादसे में फिलहाल 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच गई और बाकी लोगों का बचाने का अभयान शूरू किया गया।

बता दे कि बचाव उन्होंने बताया कि ‘केएम एक्सप्रेस कैंटिका 77’ पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत के कुपांग से कलाबाही की ओर जा रही थी और इसी दौरान इसमें आग लग गई। नौका पर 230 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। इसके अलावा अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं राष्ट्रीय तलाश एवं बचाव एजेंसी ने एक बयान में कहा कि बचाव दल के सदस्यों और आसपास की नौकाओं की मदद से 226 लोगों को बचाने में सफलता मिली।

इसके साथ 17,000 से अधिक द्वीपों के द्वीपसमूह इंडोनेशिया में नौका दुर्घटनाएं आम हैं, जहां परिवहन के लिए जलमार्ग का उपयोग किया जाता है और सुरक्षा लचर है।

Leave a comment