
explosion in building: रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में एक इमारत में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें 2 बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू करके शवो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया। साथ ही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण-मध्य रूस के नोवोसिबिर्स्क शहर में एक आवासीय इमारत में गैस विस्फोट के चलते दो साल के बच्चे सहित 12 लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी प्रांतीय गृह विभाग ने दी। बताया जा रहा है कि इमारत में अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं आग की चपेट में आने से कम से कम 30 फ्लैट क्षतिग्रस्त हो गए।
गवर्नर एंड्रे ट्रावनिकोव ने बताया कि, घटना में घायल नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से दो की हालत गंभीर है। विस्फोट इतना भयावह था कि पांच मंजिला इमारत के दो प्रवेश द्वार ढह गये। इस कारण इमारत भीषण आग की चपेट में आ गयी।
Leave a comment