
नई दिल्ली: बंग्लादेश में ट्रेन की चपेट में आई कार से बड़ा हादसा होने की खबर सामने आ है। बता दें कि ट्रेन की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टमके ले अस्पताल भिजवा दे है। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना बंग्लादेश के चट्टोग्राम के मीरशराय उपजिला की बती जी रही है। बताया जा रहा है कि मरने वाले स्टूडेंट और टीचर हैं। ये सभी लोग माइक्रोबस से वाटरफॉल देखकर लौट रहे थे। घटना के वक्त रेलवे क्रॉसिंग का गेट खुला था, इसलिए ड्राइवर ने ट्रेन का ध्यान नहीं दिया। हादसे के बाद ट्रेन बस को एक किमी दूर तक घसीटते हुए ले गई। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई 6 घायल हो गए है। वहीं पुलिस का कहना है कि मरने वाले 9 यात्रियों की पहचान कर ली गई है। सभी मृतक हाथाजरी उपजा के अमन बाजार इलाके में स्थित 'आर एंड जे प्लस' नामक कोचिंग सेंटर के छात्र और शिक्षक थे।
मृतक चार शिक्षक जीसन, साजिब, रकीब और रेडवान थे। बाकी पांच की पहचान हिशाम, आयत, मारुफ, तसफिर और हसन स्टूडेंट के रूप में हुई। साथ ही 6 घायलों में माइक्रोबस हेल्पर तौकिद इब्ने शॉन, 11वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद माहिम, तनवीर हसन ह्रीदोय, मोहम्मद इमोन और एसएससी उम्मीदवार तशमीर पाबेल और मोहम्मद सैकोट शामिल हैं। हालांकि रेलवे पुलिस ने शुक्रवार शाम करीब 6 बजे रेलवे के गेटमैन सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a comment