पूर्व जस्टिस गांगुली को लेकर BJP में जंग, सुषमा ने मांगा इस्ती्फा, बचाव में सुब्रह्मण्यì

पूर्व जस्टिस गांगुली को लेकर BJP में जंग, सुषमा ने मांगा इस्ती्फा, बचाव में सुब्रह्मण्यì

एक इंटर्न के यौन उत्‍पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके गांगुली के मामले पर बीजेपी के अंदर ही घमासान मच गया है. सुषमा स्‍वराज ने ट्वीट करके कहा है कि जस्टिस गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग से इस्‍तीफा दे देना चाहिए। दूसरी ओर सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने गांगुली का बचाव करते हुए कहा कि सिर्फ आरोपों के आधार पर इस्‍तीफा ठीक नहीं है। सुषमा स्वराज ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटरपर एक पोस्ट कियामेरा स्पष्ट तौर पर मानना है कि न्यायमूर्ति एके गांगुली को पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लोकसभा में विपक्ष की नेता ने अंग्रेजी के मुहावरे के जरिए कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के व्यक्ति को किसी तरह के संदेहों से घिरा हुआ नहीं होना चाहिए।इस पर सुब्रह्मण्‍यम स्‍वामी ने कहा कि अगर सिर्फ आरोपों के आधार पर इस्‍तीफा होने पर सरकार अहम फैसला देने वाले जजों को निशाना बना सकती है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए जज एके गांगुली पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली इंटर्न तीन जजों की कमेटी के सामने अपनी गवाही दे चुकी है. उसने गवाही में एके गांगुली का नाम लिया है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट चीफ जस्टिस पी सतशिवम को सौंप दी है।

 

Leave a comment