करजई की अमेरिका के साथ संधि न करने की धमकी

करजई की अमेरिका के साथ संधि न करने की धमकी

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा कि यदि नाटो के ड्रोन हमलों में निर्दोष नागरिकों की मौत जारी रही तो वह अमेरिका के साथ सैन्य संधि पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। इस सप्ताह अमेरिका द्वारा किए गए ड्रोन हमले में निर्दोष नागरिक हताहत हुए हैं। समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने समाचार एजेंसी पझवोक को बताया कि दक्षिणी प्रांत हेलमंद में गुरुवार को किए गए ड्रोन हमले में एक तालिबानी कमांडर सहित एक आठ साल का बच्चा भी मारा गया। हमले में दो महिलाएं घायल भी हुईं। एक वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार करजई ने कहा जब तक इस तरह की मनमानी और विदेशी बलों के अभियान जारी रहेंगेए अमेरिका के साथ सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए जाएंगे।

करजई ने कहा इन हमलों से पता चलता है कि अमेरिकी सुरक्षा बल अफगानिस्तान की जनता के जीवन और सुरक्षा एवं लोया जिरगा के फैसलों का सम्मान नहीं करते हैं। इधर नाटो नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बलों ने एक विज्ञप्ति में इस बात की पुष्टि की कि गुरुवार को हेलमंद प्रांत में किए गए हमले का उद्देश्य एक घुसपैठिये को निशाना बनाना था। उन्होंने हमले में निर्दोष लोगों के मारे जाने और घायल होने पर अफसोस जताया है।

 

Leave a comment