सत्ता में रही कांग्रेस है ज्यादा जहरीली: मोदी

सत्ता में रही कांग्रेस है ज्यादा जहरीली: मोदी

बांसवाड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बीजेपी को जहरीली बताने के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जहर सत्ता में रहने से फैलता है। इस लिहाज से 60 साल तक सत्ता में रहने के कारण कांग्रेस ज्यादा जहरीली है।सोनिया गांधी ने शनिवार को कोटा में आयोजित चुनाव सभा में बीजेपी को जहरीली बताने का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि शहजादे कहते है मम्मी ने कहा सत्ता जहर होती है और मैडम कहती है !बीजेपी वाले जहरीले है। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि ज्यादा जहर तो अधिक समय तक सत्ता में रहने वाला फैलाता है। उन्होंने कहा कि 60 साल की राजनीति का जहर मैडम की पार्टी के पेट में है और उसे फैलाने का काम भी उन्हीं की पार्टी के लोगों ने किया है। महंगाई की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा, कि कांग्रेस ने केवल महंगाई बढ़ाने का काम किया है और सत्ता में आने के 100 दिन में महंगाई पर काबू पाने का वादा करने वाली कांग्रेस को देश की जनता माफ नहीं करेगी।                                     मोदी आज यहां कुशलबाग मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के सर्मथन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनावी दौरे पर आए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में बढ़ रही महंगाई पर मुंह नहीं खोला है। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था। लेकिन महंगाई पर आज तक काबू नहीं पाया जा सका। उन्होंने कहा कि वादाखिलाफी करने वालो को आगामी एक दिसंबर को मतदान के समय जनता करारा जवाब देगी।  

Leave a comment