AzabGazab: अचानक से 1000 लोग क्यों बन गए कुत्ता, जर्मनी के बर्लिन से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

AzabGazab: अचानक से 1000 लोग क्यों बन गए कुत्ता, जर्मनी के बर्लिन से सामने आया हैरान कर देने वाला मामला

AzabGazab: देश और दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ अजीबों गरीब घटनाएं देखने को मिलती रहती है, हाल ही में जर्मनी की राजधानी बर्लिन से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहाँ एक दो नहीं ब्लकि 1000 लोग कुत्ता बन गए और भौकनें लगे। दरसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हो रहा है, जोकि जर्मनी के बर्लिन का बताया जा रहा है। इस वीडियों में लगभग 1000 लोग बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लात्ज रेलवे स्टेशन पर कुत्ते का मास्क पहन कर बैठे है और कुत्तों की तरह हरकतें कर रहें है।

भौंककर बातचीत कर रहे हैं लोग

बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लात्ज रेलवे स्टेशन पर अचानक से 1000 कुत्ते का मास्क पहन कर इकठ्ठा हो गए और कुत्तों की तरह हरकतें करने लगे, इसके बाद लोग ये देखकर दंग रह गए जब सभी 1000 लोग कुत्तों की तरह  भौंक - भौंककर बातचीत करने लगे। उन सभी लोगों को देखकर लग रहा था कि मानो वो लोग कोई इंसान नहीं ब्लकि कुत्तों का झूंड हो।

क्या है वजह

सोचने वाली बात तो ये है कि अचानक से ये 1000 लोग आखिर कुत्ता क्यों बन गए, एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रांसजेंडर लोगों का कहना ये है, कि वो इंसानों जैसा महसूस कर रहें हैं। इसलिए वो सब मिलकर ऐसा महसूस करने वाले लोगों के अधिकारों की मांग कर रहे है।

ये इंसान लाखो खर्च कर बना कुत्ता

जापान में कुछ समय पहले ही 14000 डॉलर खर्च कर एक व्यक्ति ने अपने कुत्ता बनने के शौक को पूरा किया था और वह आज भी कुत्ता बन कर अपनी जिंदगी जी रहा है।

Leave a comment