
इस साल गणतंत्र दिवस समारोह बेहद खास होने जा रहा है। ऐसा पहली बार है जब इस समारोह में दसदेशों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण भेजा गया है।
जानकारों की माने तो अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की छवि मजबूत करने के लिए इस बार ऐसा किया गया है। ऐसा पहली बार है जब एक साथ 10 देशों को भारत के गणतंत्र दिवस में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। आपको बता दें कि इससे पहले अभी तक सिर्फ एक या दो ही राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया जाता रहा है। जिन 10 देशों को न्यौता भेजा गया है उनमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं। इन सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

Leave a comment