खराब इंजीनियरिंग से टूट रहीं हैं सड़कें,हर साल हादसों में 5 हजार लोगों की मौत

खराब इंजीनियरिंग से टूट रहीं हैं सड़कें,हर साल हादसों में 5 हजार लोगों की मौत

प्रदेश में सड़कों पर खराब इंजीनियरिंग और कमानी तोड़ गड्ढों की वजह से आए दिन जानें जा रही हैं। हर साल मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार से ऊपर चला जाता है। बढ़ते हादसों को रोकने के लिए अब पहली बार प्रदेश में हरियाणा जीरो विजन शुरू किया गया है। इसके तहत प्रदेशभर में उन ब्लैक स्पॉट को तलाश जा रहा है जो सड़कों पर मौत की वजह बनते हैं।मौत के इन भयावह आंकड़ों से सबक लेते हुए पहले चरण में 10 जिलों की सड़कों का ऑडिट किया गया। इनमें रोहतक, झज्जर, पानीपत, हिसार, गुरुग्राम, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सोनीपत, सिरसा शामिल है।इन जिलों में एक-एक टीम रोड सेफ्टी ऑफिसर और पुलिस के साथ मिलकर इस पर काम कर रही है। प्रदेश में हालही में शुरू किए गए इस रोड सेफ्टी ऑडिट के तहत पांच प्वाइंट पर काम किया जाएगा। सड़कों पर होने वाले हादसों के कारणों का पता लगाना, सड़कों की इंजीनियरिंग डिजाइन और उनके फाल्ट को जानना, उनकी रिपोर्ट तैयार करना, सरकार को सुधार की अनुशंसा भेजना और संबंधित विभागों की ओर से खामियों को ठीक करना शामिल है। प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़कों की गलत इंजीनियरिंग और खस्ताहाल होना हादसों का कारण है।

Leave a comment