हरियाणा सरकार का उपभोक्ताओं को तोहफा,अब मात्र 200 रूपए में बिजली कनेक्शन।

हरियाणा सरकार का उपभोक्ताओं को तोहफा,अब मात्र 200 रूपए में बिजली कनेक्शन।

हरियाणा के लोगों को प्रदेश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने लोगों को पावर कनेक्शन के लिए राहत देते हुए नई स्कीम की शुरुआत की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस नई स्कीम की शुरुआत की, जिसके तहत अब पूरे हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में मात्र 200रुपए जमा कर बिजली का कनेक्शन लिया जा सकता है। सीएम खट्टर ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में मात्र 200 रुपए जमाकर लोग बिजली का कनेक्शन ले सकेंगे। जिस कनेक्शन के लिए पहले 3000 से 4000 रुपए जमा करने पड़ते थे अब लोग मात्र 200 रुपए जमाकर बिजली का कनेक्शन ले सकेंगे। अब लोगों को पूरी राशि एक साथ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। अब उपभोक्ता केवल 200 रुपये की राशि देकर अपना मीटर ले सकेंगे। सरकार बाकी की राशि उनसे किस्तों में लेगी। ये किस्त भी 200-300 रुपए जैसे मामूली रकम की होगी, ताकि किसी को देने में परेशानी न हो और हर शख्स के बार बिजली पहुंच सके।

Leave a comment