अलीमुद्दीन हत्याकांड का मामला।

अलीमुद्दीन हत्याकांड का मामला।

रामगढ़ के चर्चित अलीमुद्दीन हत्याकांड मामले में रामगढ़ की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सभी आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।अदालत ने इस मामले में 11आरोपियों को दोषी करार दिया था।

दोषियों को कोर्ट ले जाते वक्‍त गेट पर जय श्री राम का नारा लगाए गए।कोर्ट ने इस मामले में 12मे से 11अभियुक्तों को धारा 302के तहत दोषी करार दिया था।एक अभियुक्त को जुवेनाइल करार दिया गया।केस की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था।वहीं केस की सुनवाई के दौरान परिजन व कई राजनीतिक पाटियों के लोग भी बड़ी संख्या में कोर्ट में मौजूद थे।बता दे कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में 29जून को स्थानीय बाजार टांड़ के समीप भीड़ ने अलीमुद्दीन को गौमांस तस्कर बताकर जमकर पीटा था।उसकी मारुति वैन में आग लगा दी थी।बाद में अस्पताल ले जाते हुए अलीमुद्दीन की मौत हो गई थी।इस मामले में कुल 12आरोपियों को पकड़ा गया था जो अभी न्यायिक हिरासत में हैं सरकार की ओर से अपर लोक अभियोजक रामगढ़ एसके शुक्ला ने केस की कार्रवाई पूरी कराई।राज्य सरकार ने एक वर्ष में मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए फास्ट ट्रैक का गठन किया था।

फास्ट ट्रैक न्यायालय में लगभग आठ महीने में ही केस से जुड़ी सुनवाई पूरी कर ली गई।लोक अभियोजक एसके शुक्ला ने बताया कि मृतक अलीमुद्दीन की पत्नी ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था।इसके बाद सरकार की ओर से 19गवाहों व 20प्रदर्श को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।आरोपियों की ओर से एक गवाही हुई थी।इसके बाद न्यायाधीश ओम प्रकाश ने सभी 11आरोपियों को दोषी करार दिया था।

Leave a comment