Zakir Naik:"पहले की आलोचना फिर मांगी माफी", पाकिस्तान में भगोड़े जाकिर नाइक की भारी फजीहत

Zakir Naik:

Zakir Naik Faces Criticism: विवादित इस्लामिक उपदेशक इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है। जहां उसे भारी फजीहत का सामना करना पड़ा है। बता दें कि फिलहाल उसका ठिकाना मलेशिया है लेकिन पाकिस्तान वो एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आया था। अब पाकिस्तान के लोग उसे भला-बुरा कहा रहे हैं। उसको मुस्लिम मुल्क में भी फजीहत का सामना करना पड़ा है।

बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर आने से पहले वो पीआईए यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस से अपील की थी। उसने कहा था कि अगर मेरे सामान का वजन ज्यादा है तो इसका किराया ज्यादा नहीं लिया जाए। इसके लिए उसने पीआईए के सीईओ से भी बात की थी लेकिन, सीईओ ने भी किराया कम करने से मना कर दिया था। जिसके बाद जाकिर नाइक ने कहा था कि इससे अच्छा भारत के लोग हैं। भारत में गैर मुस्लिम मुझे कोई दिक्कत नहीं होते देते हैं।

पाकिस्तानियों ने निकाली भड़ास    

ये टिप्पणी पाकिस्तानी नागरिकों को रास नहीं आई। जिसके बाद पाकिस्तानियों ने जाकिर को खूब फटकार लगाई। कई लोगों ने कहा कि जाकिर को फिर से पाकिस्तान में आमंत्रित नहीं करें। पीआईए को पूरी कीमत मांगनी चाहिए। कोई भी इस्लामिक उपदेशक कभी मुफ्त सुविधा की मांग नही करता। पाकिस्तानियों ने तो यहां तक कह दिया कि हमारे पास पहले से ऐसे लोग है जो सड़क पर घूम रहे हैं। जाकिर नाइक महिलाओं के बारे में कहता है कि महिलाएं किसी दूसरी की पत्नी बनने के बजाए अविवाहित रहना पसंद करती हैं। इसपर पाकिस्तान के लोगों ने गुस्सा निकाला।     

जाकिर नाइक ने दी सफाई

जाकिर नाइक ने अब माफी मांगते हुए कहा कि मुफ्त की सेवा वाली बात मुझे नहीं करनी चाहिए थी। इससे अच्छा मैं स्वर्ग प्राप्ती के लिए अच्छा काम करुं। उसने कहा कि अगर मेरे शब्दों से मेरे पाकिस्तानी भाइयों को गलत लगा है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। बता दें कि जाकिर नाइक भारत में धार्मिक घृणा और उग्रवाद फैलाने के आरोपों के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में वांटेड है। अब नाइक को अपनी जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान में भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a comment