Yuvi On MS Dhoni: युवाओं की तुलना धोनी से करना गलत, सभी को खुलकर खेलने दो : युवराज सिंह

Yuvi On MS Dhoni: युवाओं की तुलना धोनी से करना गलत, सभी को खुलकर खेलने दो : युवराज सिंह

नई दिल्ली: टीम इंडिया को दो-दो वर्ल्ड कप दिलाने वाले युवराज सिंह ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. युवराज सिंह ने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी तो धोनी है. युवाओं से धोनी की तुलना करना गलत है. युवा खिलाड़ी अभी बच्चे है. युवाओं को खुलकर खेलने दे. हमें इतनी जल्दी युवाओं से ज्यादा उम्मीद नहीं चाहिए. अभी युवाओं को परिपक्व होने में समय लगेगा.

बता दे युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि के.एल राहुल, पृथ्वी शॉ और ज्ञषभ पंत को खुलकर खेलने दो. यह सभी युवा देश का शानदार भविष्य है. समस के साथ परिपक्व होंगे. अभी इन सभी का परिपक्व होने का समय है. युवराज सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया से भी ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. सोशल मीडिया वजह से इनसे लोग काफी जल्दी उम्मीदें करने लगते है.

युवराज सिंह ने कहा कि सभी युवाओं को समझना होगा कि टेस्ट क्रिकेट ही असली क्रिकेट है. टेस्ट क्रिकेट से बहुत कुछ सीखना होगा. युवराज सिंह ने कहा कि आजकल वनडे टी-20 और IPLको लोग ज्यादा पसंद करते है लेकिन, इन युवाओं को सभी प्रारूपों से सीखना होगा और खेलना होगा. केवल चौके छक्के मारने से बड़ा खिलाड़ी नहीं बना जाता. बड़े खिलाड़ी को सभी तरह की परिस्तिथि का सामना भी करना पड़ता है.

 

Leave a comment