YouTube लेकर लाया शानदार फीचर, अब क्रिएटर्स अपने ऑडियंस से आसानी से कर सकेंगे कनेक्ट

YouTube लेकर लाया शानदार फीचर, अब क्रिएटर्स अपने ऑडियंस से आसानी से कर सकेंगे कनेक्ट

YouTube New Feature: यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाता ही रहता है। आए दिन यूट्यूब अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस बेहतर करने के लिए काम कर रहा है। अब वहीं यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ नए फीचर्स का ऐलान किया है।ये फीचर क्रिएटर्स के लिए काफी मददगार साबित होने वाला हैं।   

इफेक्ट और स्टिकर का कर सकेंगें इस्तेमाल

यूट्यूब ब्लॉग पर लिस्टेड जानकारी के अनुसार, गूगल जल्द ही यूट्यूब क्रिएटर्स को एक नया फीचर देगा, जिसकी मदद वे अपने वीडियो को शॉर्ट्स में ट्रांसफॉर्म कर सकेंगे। सभी वीडियो होरिजोंटल वीडियो शॉर्ट्स में ही कंवर्ट होंगे।  शॉर्ट्स को अट्रैक्टिव बनाने के लिए क्रिएटर्स नए इफेक्ट और स्टिकर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके इस्तेमाल से यूजर्स अपने कंटेंट को दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा आकर्षक ढंग से पेश कर सकते हैं। क्रिएटर्स अपने व्यूअर्स के लिए Q&A सेशन वाले शॉर्ट्स को अपलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं लोगों की राय लेने के लिए पोल्स भी क्रिएट कर सकते हैं। यूट्यूब ब्लॉग पर शेयर जानकारी के मुताबिक, यूजर्स मोबाइल पर वर्टिकल लाइव एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स को अपनी ऑडियंस से कनेक्ट होने की सुविधा मिलेगी। कुछ क्लिक की मदद से यूजर्स लाइव कर सकते हैं।

रोलआउट किया गया फीचर

वहीं अब शार्ट्स वीडियो क्रिएशन में यूजर्स कोलैब टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स इसमें शॉर्ट्स को साइड बाई साइड फॉर्मेट में रिकॉर्ड कर सकेंगे। क्रिएटर्स मल्टीपल लेआउट भी चुन सकेंगे। इसकी मदद से किसी भी पॉपुलर शॉर्ट्स या यूट्यूबवीडियो को एक क्लिक में रिमिक्स किया जा सकेगा। इसके लिए यूजर्स को रिमिक्सऔर फिर कोलैब पर क्लिक करना होगा। इस फीचर को रोलआउट कर दिया है और जल्द ही सभी यूजर्स तक ये फीचर पहुंच जाएगा।

Leave a comment