ये सेफ्टी फीचर आपको कार में रख सकता है सेफ, इस खबर में मिलेगी आपको पूरी जानकारी

ये सेफ्टी फीचर आपको कार में रख सकता है सेफ, इस खबर में मिलेगी आपको पूरी जानकारी

नई दिल्ली: समय बदला, साथ-साथ हमारे जीने का तरीका बदला। बदलते समय में हमारा काम करने का भी तरीका बदला। हम खुद को रॉकेट की रफ्तार से भी तेज चलाने की कोशिश करते है। दिन-रात, सुबह-शाम हम बस खुद को दूसरो से आगे बढ़ाने की दौड़ में लगे है। जितनी रफ्तार उतने हादसे भी होते है।

देश में दिन पर दिन जनसंख्या के साथ-साथ, लोगो के घरो में गाड़ियो की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सड़क हादसे में आए दिन इजाफा होता जा रहा है। वहीं अगर यह हादसा हाईवे पर हो तो इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है और लोगों की जान भी जा सकती है। हालांकि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए नई-नई टेक्नॉलॉजी भी आ रही हैं। एयरबैग्स से लेकर ABS-EBD आदि फीचर्स ने लोगों को काफी सहूलियत देने का काम किया हैं। ऐसा ही एक फीचर और है जिसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) कहते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके फायदे और यह कैसे काम करता है।

क्या है Advanced Driver Assistance Systems (ADAS)?

अगर आप कार के शौकीन है, तो आपके कार में ये फिर्चर होना जरुरी है।  ADAS एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें कई फीचर्स शामिल है। इन्हें कार के सुरक्षा पहलुओं को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। ADAS के फीचर में सड़क पर चलते हुए कोई भी खत्तरा को भांप लेना है। इसमें सड़क पर सामने से आ रहे किसी भी वाहन, वस्तु या व्यक्ति की मौजूदगी को भांप कर ड्राइवर को अलर्ट कर देना है।  इसमें कई हद तक हादसों को टाला जा सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो ये रडार, कैमरा, सेंसर्स और ऐसी ही कई टेक्नोलॉजी का मिश्रण होता है।  ये वॉर्निंग और ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए संभावित खतरों की सुरक्षा और प्रतिक्रिया के समय को बढ़ाती हैं। ADAS सिस्टम कुछ नए जमाने की कारों में देखने को मिलता है।

ADAS के क्या है फाइदे

मान लिजिए आप कोई कार ड्राइव कर रहे है, आपका ध्यान कही भटक गया, जिस वजह से आपकी कार पर आपका कंट्रोल नहीं रहा। इसके कारण अगर आपकी कार दूसरी लेन में चली जाती है या फिर आपकी कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है, तो ऐसी कंडीशन में ये फीचर आपको अलर्ट कर हादसे से बचाने में मददगार साबित होगा। इसके एक्टिव रहने पर दुर्घटना होने के चांस कम हो जाएंगे।

 

Leave a comment