धनतेरस पर खरीदना हैं सोना, तो बाजार छोड़ इन तरीकों से घर बैठे पाएं प्योर गोल्ड

धनतेरस पर खरीदना हैं सोना, तो बाजार छोड़ इन तरीकों से घर बैठे पाएं प्योर गोल्ड

Dhanteras Gold-Silver Shopping: पूरे देश में त्योहारों की धूम मची हुई है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन भगवान धन्वतरि के साथ कुबेर, लक्ष्मी माता और यमराज की पूजा करने का विशेष महत्व है। यहत्योहारखुशहाली, समृद्धिऔरसेहतमंदजीवनकाप्रतीकमानाजाताहै।इस दिन सोना-चांदी के आभूषण के अलावा कुछ अन्य वस्तुओं को खरीदना शुभ माना गया है।

त्योहारों के समय अक्सर बाजारों में भीड़ देखने को मिलती है। जिस वजह से लोग मार्केट नहीं जा पाते और ऐसे में सामानों की खरीददारी भी छूट जाती है। लेकिन आप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए घर बैठे भी सोना या अन्य सामान खरीद सकते है।

सोना-चांदी खरीदें ऑनलाइन

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए कपड़े-जूतों के साथ अब आप सोना-चांदी की भी खरीददारी कर सकते है। इसके जरिए आप घर बैठे सोना-चांदी के सिक्के, बिस्किट वगैरह खरीद सकते हैं। धनतेरस के दिन स्विगी, ब्लिंकिट और बिग बास्केट जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आपके लिए कई ऑप्शन दे रहा है। सोने-चांदी के सिक्के से लेकर बिस्किट और 0.50 ग्राम के सोने के सिक्के तक की होम डिलीवरी मिल रही है।

अमेजन के जरिए खरीदें सोना-चांदी

अब अमेजन के ऐप या साइट के जरिए गोल्ड-सिल्वर के सिक्के खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा अमेजन पर आपको कई सारे ज्वैलरी ब्रांड के ऑप्शन मिलेंगे। कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर. बैंगलोर रिफाइनरी, मुथूट जैसे बड़े ब्रांड के गोल्ड-सिल्वर के सिक्के खरीदने को मिल सकते हैं।

ब्लिंकिट के जरिए खरीदें गोल्ड कॉइन

अमेजन के अलावा ब्लिंकिट के जरिए भी गोल्ड कॉइन खरीद सकते है। इस ऐप पर आपको कई तरह के गोल्ड कॉइन के ऑप्शन मिलेंगे। ब्लिंकिट अपनी फास्ट सर्विस के लिए जाना जाता है।  

Leave a comment