
Target Killing in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों के मारे जाने का मामला अब अमेरिका तक पहुंच गया है। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए अमेरिका ने कहा, 'हम इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं।' अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, 'हम इस मुद्दे पर मीडिया रिपोर्टों पर गौर कर रहे हैं। आतंकियों की मौत में भारत की संलिप्तता पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन हम दोनों पक्षों को तनाव से बचने और बातचीत के माध्यम से समाधान खोजने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
दरअसल, ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIके हवाले से एक गुप्त खबर प्रकाशित की थी। बताया गया कि साल 2021 से 2024 के बीच भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 20 आतंकियों को मार गिराया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ पर इन हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगाया था। इसके बाद अब पाकिस्तान की एजेंसी की दुनिया भर में किरकिरी हो रही है। दूसरी ओर, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने द गार्जियन के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि 'टारगेट किलिंग' भारत की संस्कृति में नहीं है।
पाकिस्तानी आतंकियों में भारत का डर!
द गार्डियन की रिपोर्ट से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी भारत पर आरोप लगाया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि सियालकोट में शाहिद लतीफ और रियालकोट में मोहम्मद रियाज की हत्या भारतीय एजेंट योगेश कुमार और अशोक कुमार ने की थी।अभी तक पाकिस्तान में हुई हत्याओं के आरोपियों की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है,4इन हत्याओं में अज्ञात हमलावरों को ही आरोपी बनाया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान के आतंकियों में इन अज्ञात हमलावरों का खौफ इतना है कि कोई भी आतंकी सामने नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के सभी आतंकी अब भूमिगत हो गए हैं।
पाकिस्तान में आतंकी अंडरग्राउंड
लश्कर चीफ हाफिज सईद और मौलाना मसूद अज़हर सालों से अंडरग्राउंड हैं, करीब डेढ़ साल से इनका कोई वीडियो या तस्वीर भारतीय एजेंसियों के हाथ नहीं लगी है, जबकि इससे पहले ये आतंकी लाहौर और कराची में मंचों पर खुलेआम भाषण देते दिखे थे।वहीं भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 'भारत आज अपने दुश्मनों को जवाब देने में सक्षम है, जो भी भारत के खिलाफ काम करेगा, भारत उसका पीछा करेगा। ये लोग चाहे दुनिया में कहीं भी छुप जाएं, हम उनके घर में घुसकर मारेंगे।'
Leave a comment