US: हाईवे पर चल रही कार पर अचानक आ गिरा प्लेन, हादसे में 2 लोगों की मौत

US: हाईवे पर चल रही कार पर अचानक आ गिरा प्लेन, हादसे में 2 लोगों की मौत

Florida Flight Crash: अमेरिका के फ्लोरिडा में क्रैश हुए विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक छोटा विमान दक्षिण-पश्चिम फ्लोरिडा में राजमार्ग पर आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दूसरे वाहन से टकराने के बाद उसमें आग लग गई और वह पूरी तरह जल गया। जानकारी सामने आ रही है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कुछ ही सेकंड में विमान ने एक कार को चकनाचूर कर दिया। कुछ ड्राइवरों ने विमान को नीचे आते देखा और खुद को उससे दूर कर लिया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था। हम अपनी मौत से बस कुछ ही इंच दूर थे, नहीं तो हम भी इसकी चपेट में आ गए होते।'

विमान में  सवार थे 5 लोग

बताया गया कि यह बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 जेट विमान था। विमान कोलंबस, ओहियो में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी से नेपल्स जा रहा था, जिसमें पांच लोग सवार थे। हादसे से पहले पायलट ने एटीसी से संपर्क कर बताया था कि विमान का इंजन खराब हो गया है। पांच लोगों में से तीन को जीवित बचा लिया गया लेकिन दो की मौत हो गई।

इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया और फायर ब्रिगेड समेत पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। अब इस मामले की जांच की जा रही है कि असल में हादसे की मुख्य वजह क्या थी। इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Leave a comment