
Tharman Shanmugaratnam News: सिंगापुर को नया राष्ट्रपति मिल गया है। बता दें कि भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। मीडिया संस्थान के मुताबिक, चुनाव विभाग ने शुक्रवार (1 सितंबर) को घोषणा करते हुए बताया कि शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) ने 70।4 फीसदी वोट के साथ जीत दर्ज की है।
दरअसल सिंगापुर में नौवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 1 सितंबर को मतदान हुआ है। जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सिंगापुर में 27 लाख से ज्यादा लोग मतदान के पात्र थे और मतदान केंद्र रात्रि आठ बजे तक खुले। इसके बाद मतगणना शुरू हुई थी।
सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री रह चुके थर्मन शनमुगरत्नम
बता दें कि इससे पहले नए राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने शिक्षा और वित्त मंत्री के पद भी संभाले हैं। राजनीति में 2001 में आए शनमुगरत्नम ने दो दशक से ज्यादा समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के और मंत्री पदों पर कार्य किया है।
13 सितंबर को खत्म होगा निवर्तमान राष्ट्रपति
सिंगापुर की निवर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है। वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति रही हैं। सिंगापुर में साल 2017 का राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्यों को चुनाव लड़ने की अनुमति थी।
Leave a comment