रूस की जेल में ISIS आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच खूनी संग्राम, 8 की मौत

रूस की जेल में ISIS आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच खूनी संग्राम, 8 की मौत

Russian Prison Standoff ISIS Inmates Attacks: रूस के वोल्गोग्राड इलाके में स्थित हाई सिक्योरिटी जेल IK-19 सुरोविकिनो पैनल कॉलोनी में ISIS आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस खूनी संघर्ष में आठ लोगों की मौत हो गई। आईएसआईएस आतंकियों ने जेल स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों पर चाकुओं से हमला कर दिया। बाद में रूसी सुरक्षा बलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया।

आतंकियों ने जेल स्टाफ और कैदियों को बना लिया बंधक

घटना शुक्रवार की है। दरअसल जेल में अनुशासनात्मक बैठक चल रही थी। इसी दौरान कैदियों के एक समूह ने जेल स्टाफ पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमला करने वाले कैदियों की पहचान रमज़िदीन तोशाएव (28 वर्ष), रुस्तमचोन नवरूजी (23 वर्ष), नाज़िरचोन तोशोव (28 वर्ष) और तिमुर ख़ुशिनोव (29 वर्ष) के रूप में की गई। ये चारों उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान मूल के थे।इन आतंकियों के हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। इन लोगों ने आठ अन्य सुरक्षाकर्मियों और चार कैदियों को भी बंधक बना लिया।

स्नाइपर हमले में मारे गये आतंकवादी

जेल में हुई इस खूनी झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए। वीडियो में आरोपी आतंकियों ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से अपना जुड़ाव बताया और यह भी दावा किया कि उन्होंने मुसलमानों पर हुए हमले का बदला लेने के लिए यह हमला किया है। कैदियों के हमले के बाद रूसी स्पेशल फोर्स के स्नाइपर्स ने मोर्चा संभाला और चारों आतंकियों को मार गिराया। इस घटना में कई कैदी और जेल कर्मचारी भी घायल हुए हैं।

जून में रोस्तोव क्षेत्र की एक जेल में आईएसआईएस आतंकवादियों द्वारा जेल कर्मचारियों को बंधक बनाने के बाद हाल के महीनों में यह दूसरी ऐसी घटना है। इस घटना में पांच कैदी मारे गए और एक को पकड़ लिया गया।

Leave a comment