
Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन अब एक बड़े आंदोलनमें बदल गया है। बांग्लादेश में हो रहे इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ीसंख्या में लोगों की मौत हो गई है। उसके बाद करीब 20 लाख लोगों के PMआवास की ओर कूच करने के ऐलान के बाद बांग्लादेश आर्मी के चीफ ने PMशेख हसीना को इस्तीफा देने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा लिखा और हेलीकॉप्टर में बैठकर देश छोड़ दिया। खबरों के मुताबिक उनका हेलीकॉप्टर अगरतला में लैंड है। ऐसे में सवाल है कि क्या भारत अपने मित्र राष्ट्र की भरोसेमंद नेता को शरण देने जा रहा है।
हसीना का हेलीकॉप्टर अगरतला में उतरा!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेख हसीना अपना बयान दर्ज कराना चाहती थीं। लेकिन हालात अपने खिलाफ होते देख शेख हसीना ने सेना की बात मान ली और अपना इस्तीफा लिखकर दोपहर 2:30 बजे सरकारी गाड़ी से ढाका स्थित बांग्लादेश एयरफोर्स बेस पहुंचीं। वहां से वह हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं। माना जा रहा है कि वह किसी तीसरे देश में शरण ले सकती हैं। फिलहाल उनका हेलीकॉप्टर अगरतला में उतरा है, जहां उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
शेख हसीना आ सकती हैं दिल्ली
पड़ोसी देश बांग्लादेश में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए भारत भी सतर्क है और बीएसएफ ने बांग्लादेश से लगी सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है। बीएसएफ डीजी कोलकाता पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि शेख हसीना फिलहाल बीएसएफ की सुरक्षा में अगरतला में हैं और वह दिल्ली आ सकती हैं। यहां से वह लंदन जा सकती हैं।
आर्मी चीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
PMशेख हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश सेना प्रमुख जनरल वकार उज जाजमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की जानकारी दी। सेना प्रमुख ने कहा, सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए। हम अंतरिम सरकार बनाएंगे, धैर्य रखें, अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। सेना प्रमुख ने कहा, मैंने आदेश दिया है कि सेना और पुलिस कोई गोली नहीं चलाएगी। आज रात तक समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। शांत रहना भी विद्यार्थियों का काम है।
अंतरिम सरकार बनाएंगे- सेना प्रमुख
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जजमान ने कहा कि फिलहाल हम सभी से चर्चा के बाद अंतरिम सरकार बनाएंगे। हम राष्ट्रपति से चर्चा के बाद अंतरिम सरकार बनाएंगे। उन्होंने जनता से सेना पर भरोसा करने की अपील की। उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हिंसा से देश को नुकसान ही होगा। सुखी और सुंदर भविष्य के लिए सभी को एक साथ आना चाहिए।
Leave a comment