भारत के साथ व्यापार करने को लेकर पागल हो रहा है पाकिस्तान, जानें आखिर क्या है इस छटपटाहट की वजह?

भारत के साथ व्यापार करने को लेकर पागल हो रहा है पाकिस्तान, जानें आखिर क्या है इस छटपटाहट की वजह?

Pakistan-India trade relations: भारत के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने को लेकर पाकिस्तान की ओर से लगातार आवाजें उठ रही हैं। एक हफ्ते के अंदर पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और अब पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भारत के साथ व्यापार दोबारा शुरू करने के प्रस्ताव पर बात की है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने कहा कि विदेश कार्यालय भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू करने के प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है।

पाकिस्तान की छटपटाहट की क्या है वजह?

इशाक डार ने संकेत दिया कि नकदी प्रवाह संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के सभी व्यवसायी भारत के साथ व्यावसायिक गतिविधियां फिर से शुरू करने के इच्छुक हैं। विदेश मंत्री ने शनिवार को दोहराया कि पाकिस्तानी कारोबारी चाहते हैं कि भारत के साथ व्यापार फिर से शुरू हो।

पाकिस्तान की चाहत का क्या भारत पर होगा असर?

गौरतलब है कि 24 मार्च को पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक अहमद डार ने कहा था कि भारत के साथ व्यापार पर विचार किया जाएगा। लेकिन उनकी चाहत से क्या होता है? भारत ने साफ कहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और जब तक पाकिस्तान बंद नहीं करेगा तब तक भारत के खिलाफ आतंकवाद फैलाना बंद नहीं करेगा। तब तक कोई बातचीत नहीं होगी। हां, इसके अलावा अगर सीमा पार से किसी भी तरह की शरारत होती है तो मुंहतोड़ जवाब जरूर दिया जाएगा।

अगर पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ अपनी शर्तों पर भारत के साथ कारोबार दोबारा शुरू करना चाहते हैं तो ये संभव नहीं है। यह भी सच है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ ने कुछ समय पहले अपने पड़ोसियों के साथ पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा था, 'हमें भारत और अफगानिस्तान के साथ भी अपने रिश्ते सुधारने की जरूरत है।

Leave a comment