
Lashkar Terrorist Habibullah Killed In Pakistan: पाकिस्तान में एक के बाद एक भारत के दुश्मनों का सफाया हो जा रहा है। इस साल पाकिस्तान में कई खूंखार आतंकी और खालिस्तानी मारे गए हैं। इसी कड़ी में अब लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हबीबुल्लाह की मौत की खबर है। अपुष्ट खबरों में कहा जा रहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के करीबी हबीबुल्लाह की रविवार शाम अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। हबीबुल्लाह भारत के उरी में हुए आतंकी हमले में भी शामिल था। ये हमला 2016 में हुआ था, जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक भी की थी।
पिछले कुछ महीनों में ही पाकिस्तान में करीब एक दर्जन आतंकी इसी तरह से मारे जा चुके हैं। इन आतंकियों में बिलाल मुर्शिद, अकरम गाजी, अबू कासिम जैसे कई खूंखार आतंकी शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले की इस घटना ने भारत के लिए राहत की वजह दी है। आपको बता दें कि इस बीच मुंबई सीरियल ब्लास्ट में शामिल दाऊद इब्राहिम भी अस्पताल में भर्ती है। खबर है कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया है और उन्हें इलाज के लिए पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान से न उगलते बन रहा है, न निगलते
पाकिस्तान हमेशा इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद कराची में रहता है। ऐसे में वह दाऊद की हालत पर कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में जब भारतीय विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान में मारे जा रहे भारत के दुश्मनों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि हम उन्हें भारत लाना चाहते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा- हम इन लोगों को भारत लाना चाहते हैं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'जो लोग भारत में वांछित हैं, हम उन्हें यहां न्याय प्रक्रिया के तहत सजा दिलाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि इन लोगों को भारत में ही प्रत्यर्पित किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी बार है, जब टैंक जिला चर्चा में आया है। पिछले हफ्ते ही जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसमें 23 पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गए।
Leave a comment