Pakistan Election: क्या चुनावी नतीजों के बाद पाकिस्तान में छिड़ सकता है गृहयुद्ध? जानें अभी कैसे है हालत

Pakistan Election: क्या चुनावी नतीजों के बाद पाकिस्तान में छिड़ सकता है गृहयुद्ध? जानें अभी कैसे है हालत

Pakistan Election: पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव के बाद नतीजों में देरी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कथित तौर पर नतीजों में हेरफेर करने की कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान में आमतौर पर चुनाव के बाद ही वोटों की गिनती शुरू हो जाती है और देर रात तक नतीजों के बारे में बहुत कुछ साफ हो जाता है। इस बार भी वोटिंग के बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई है लेकिन अभी तक ज्यादातर सीटों पर स्थिति साफ नहीं है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, शुरुआत में इमरान खान की पार्टी जिन सीटों पर जीत का दावा कर रही थी। अब चुनाव आयोग उन सीटों पर नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन को बढ़त दिखा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि इमरान समर्थित उम्मीदवार 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं। लेकिन अब नतीजे अचानक बदलते नजर आ रहे हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के नतीजों पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इमरान खान के जेल में होने के बावजूद उनकी पार्टी जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि सेना के लिए मौजूदा हालात को संभालना आसान नहीं होगा।

पाकिस्तान में तख्त या तख्ता?

पाकिस्तान के रणनीतिक विशेषज्ञ सुशांत सरीन का कहना है कि पाकिस्तान के अंदर जो राजनीति चलती है उसे तख्त या तख्ता कहा जाता है। हमने अक्सर देखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री या तो पीएम हाउस में होते हैं या फिर अदियाला जेल में। या फिर अदियाला जेल से सीधे पीएम हाउस जाएं या फिर लंदन जाएं।

सुशांत सरीन आगे कहते हैं, ''ये तख्त और तख्ता इमरान खान और आसिम मुनीर के बीच है। आसिम मुनीर ने अपनी सारी चालें चल ली हैं। उसके बावजूद अगर जनता इस पर विश्वास करती है और नतीजे आ रहे हैं। अब वो फेरबदल आप जो भी करें, सवाल ये है क्या पाकिस्तान की जनता इसे स्वीकार करेगी? अगर जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी तो सेना के भीतर भी आवाज उठेगी। पाकिस्तान में सेना के अंदर एक चलन है कि जब पाकिस्तान की जनता सेना के खिलाफ हो जाती है तो सेना प्रमुख को भी बदलना पड़ता है। भले ही वह तानाशाह हो। इससे साफ है कि पाकिस्तान में कुछ होने वाला है। थोड़ी उथल-पुथल रहेगी।

Leave a comment