Pakistan Election में गरमाया धांधली का मुद्दा, ECP ने दिए दोबारा मतदान का आदेश

Pakistan Election में गरमाया धांधली का मुद्दा, ECP ने दिए दोबारा मतदान का आदेश

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर हिंसक झड़पें देखने को मिलीं। प्रत्याशियों व मतदाताओं की ओर से आरोप लगाया गया कि कुछ लोगों ने मतदान सामग्री छीनने व उसे नष्ट करने का प्रयास किया है। लोगों की इन्हीं समस्याओं का संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का निर्देश दिया है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पुनर्मतदान की तैयारी ऐसे समय में की जा रही है जब देश में 8 फरवरी को हुए मतदान के लिए वोटों की गिनती अभी भी जारी है। जियो न्यूज की खबर के मुताबिक, शीर्ष चुनाव निकाय ने 15 फरवरी को कई मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की घोषणा की है। जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा उनके नाम इस प्रकार हैं-

NA-88खुशाब-II (पंजाब)

वोटिंग के दौरान यहां भीड़ काफी उग्र हो गई। जिसके बाद मतदान सामग्री जलने की खबर सामने आई। अब मामला शांत हो गया है तो 26 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाएगा।

PS-18 घोटकी-I (सिंध)

8 फरवरी को यहां वोटिंग के दौरान कुछ लोगों द्वारा वोटिंग सामग्री छीनने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने 2 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है।

PK-90कोहाट-I (खैबर पख्तूनख्वा)

चुनाव के दौरान कुछ आतंकवादियों द्वारा मतदान सामग्री को क्षतिग्रस्त करने के बाद, ईसीपी ने उपरोक्त निर्वाचन क्षेत्र में 25 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया है। इन सभी मामलों के बीच, शीर्ष चुनावी निकाय ने NA-242 कराची केमारी-I (सिंध) में 1 मतदान केंद्र पर तोड़फोड़ की शिकायत मिलने के बाद क्षेत्रीय चुनाव आयुक्त को 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर उठ रहे हैं सवाल

अंतिम नतीजों में देरी से पाकिस्तान में हर कोई परेशान है। समय पर नतीजे नहीं आने पर कई पार्टियां चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही हैं। उन्हें संदेह है कि नतीजों में धांधली की जा रही है।

Leave a comment