पाकिस्तान-ईरान सीमा पर आतंकी हमला, 4 पाक सैनिकों की मौत

पाकिस्तान-ईरान सीमा पर  आतंकी हमला, 4 पाक सैनिकों की मौत

terrorist attack: पाकिस्तान-ईरान सीमा पर एक आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में पाकिस्तान के 4 सैनिक की मौत हो गई है, जबकि कई घायल बताए जा रहे है। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  

पाक-ईरान बॉर्डर पर आतंकी हमला

जानकारी के अनुसार, बलूचिस्तान के केच जिले में आतंकियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान पाकिस्तानी सेना के कम से कम चार जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल 2023 को ईरान की ओर से आतंकवादियों के एक समूह ने केच जिले के जलगाई सेक्टर में पाकिस्तान-ईरान सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के एक नियमित सीमा गश्ती दल पर हमला कर दिया।

आंतरिक मंत्री ने हमले की निंदा
आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने हमले की निंदा की है। उन्होंने मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि देश के सपूत अपनी भूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं। पूरा देश उन्हें सलाम करता है। आतंकवाद के खिलाफ जंग में देश एकजुट है।

पहले भी हो चुकी है हमला
इससे पहले जनवरी में बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में पाकिस्तान-ईरान सीमा पर आतंकियों के हमले में चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे। इस घटना की पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने निंदा की थी और विदेश कार्यालय ने ईरान से दोषियों को दंडित करने और गहन जांच सुनिश्चित करने को कहा था।

Leave a comment