Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर देकर मारने की कोशिश

Dawood Ibrahim: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर देकर मारने की कोशिश

मुंबई:अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिमको लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें कहा जा रहा है कि वह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने एक अज्ञात शख्स ने जह दे दिया है। जिसके बाद उन्हें कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि इसकी हालात खराब बताई जा रही है।

दाऊद इब्राहिमको मारने की कोशिश

जानकारी के अनुसार, भारत से छिपकर पाकिस्तान में बैठा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दे दिया गया है। वहीं जिस वजह उन्हें कराची के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा कि उसकी हालात खराब हो गई है। जहर देने वालों के बारे में  अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रहा है।

कराची के एक अस्पताल में भर्ती

इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है. आपको बता दें कि 65 साल का भगोड़ा दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बचते हुए कई सालों से कराची में रह रहा है। भारत के सर्वाधिक वांछित अपराधियों में से एक दाऊद इब्राहिम संगठित अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह 1993 के मुंबई विस्फोटों का मास्टरमाइंड है, जिसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों घायल हो गए।

Leave a comment