Flight accident: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त का शिकार, 14 लोगों की मौत

Flight accident: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त का शिकार, 14 लोगों की मौत

Flight accident:ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसे हो गया है। बता दें कि अमेजन राज्य में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त से 14 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर सेना और राहत-बचाव के लोग पहुंचे। शवों को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए है। साथ ही हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

विमान दुर्घटनाग्रस्त से 14 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना पर अमेजन के गवर्नर विल्सन लीमा ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। गवर्नर ने कहा, "बार्सिलोस विमान दुर्घटना में 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई है जिस पर मुझे गहरा अफसोस है।"

वहीं उन्होंने आगे कहा कि अमेजन के गवर्नर ने कहा कि हमारी टीमें आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम शुरू कर दी हैं। उन्होंने कहा, मेरी सहानुभूति और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों और दोस्तों के साथ हैं। बताया जा रहा है कि विमान ने अमेजन मनौस से उड़ान भरी थी। विमान ने भारी बारिश के बीच ही लैंडिंग की कोशिश की, तभी हादसा हो गया और इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई।

Leave a comment