वो दुनिया को बंदी बनाएगा, हम रक्षा करेंगे... चीन को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, कड़े एक्सपोर्ट कंट्रोल का ऐलान

वो दुनिया को बंदी बनाएगा, हम रक्षा करेंगे... चीन को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान, कड़े एक्सपोर्ट कंट्रोल का ऐलान

US vs China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए 1नवंबर 2025से चीन से आने वाली वस्तुओं पर 100प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। यह नया टैरिफ पहले से लागू टैक्‍स के अलावा अतिरिक्त होगा। इसके साथ ही ट्रंप ने 'क्रिटिकल सॉफ्टवेयर' के निर्यात पर भी सख्त नियंत्रण लागू करने का ऐलान किया है। यह कदम चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल्स के निर्यात पर प्रतिबंध बढ़ाने के जवाब में उठाया गया है। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर कहा कि चीन अपनी निर्यात नीतियों को लेकर बेहद आक्रामक हो गया है, जिससे विश्व बाजारों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

चीन के निर्यात प्रतिबंधों को ट्रंप ने बताया शत्रुतापूर्ण कदम

ट्रंप ने चीन की इस नीति को एक भयावह और शत्रुतापूर्ण कदम करार दिया है, जो न केवल अमेरिका बल्कि दुनियाभर के लिए मुश्किलें पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि चीन की यह रणनीति दुनिया को बंदी बनाने जैसा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका के पास भी अनगिनत अधिकार हैं, जिनका इस्तेमाल वे अब तक नहीं कर पाए, लेकिन अब समय आ गया है। उन्होंने चीन को चेतावनी दी है कि अमेरिका पूरी मजबूती से इसका जवाब देगा।

APEC में शी जिनपिंग से मुलाकात रद्द

ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि 2 सप्ताह बाद दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC सम्मेलन में वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने का कोई इरादा नहीं रखते। उनका कहना है कि चीन की प्रतिक्रिया के आधार पर अमेरिका अपनी अगली कार्रवाई तय करेगा। ट्रंप ने यह भी बताया कि चीन ने कई महत्वपूर्ण मिनरल्स के निर्यात को रोक रखा है, जो पहले संभव था। इस कड़े कदम से अमेरिका-चीन संबंध और तनावपूर्ण हो सकते हैं, और विश्व बाजार पर इसके असर लंबे समय तक दिखाई दे सकते हैं।

Leave a comment