शेख हसीना पर शिकंजा कसने के लिए तैयार! बांग्लादेश ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए चली नई चाल

शेख हसीना पर शिकंजा कसने के लिए तैयार! बांग्लादेश ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने  के लिए चली नई चाल

Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्योंकि बांग्लादेश पुलिस शेख हसीना पर शिकंजा कसने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश पुलिस ने इंटरपोल से 12लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने की बात कही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस रेड नोटिस में बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना का नाम भी शामिल है।

बांग्लादेश पुलिस ने क्या कहा?

बता दें, बांग्लादेश पुलिस के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल से 12लोगों के खिलाफ रेड नोटिस जारी करने की बात कही है। जिसमें शेख हसीना का नाम भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेड कॉर्टन नोटिस तब जारी होता है जब जांच के दौरान या किसी केस प्रोसिडिंग के दौरान आरोप सामने आते है।

इस नोटिस के जरिए इंटरपोल किसी व्यक्ति की अस्थायी गिरफ्तारी कर सकती है। जिसके बाद उसका प्रत्यर्पण कराया जा सके। बता दें, NCB ऐसे अनुरोधों को अदालतों या जांच एजेंसियों की अपीलों के आधार पर प्रक्रिया में लाता है। अब सवाल ये उठता है कि शेख हसीना का आगे क्या होगा? अब अगर इंटरपोल शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करता है, तब भी शेख हसीना का प्रत्यर्पण पूरी तरह भारत पर निर्भर करेगा।

बांग्लादेश छोड़कर गई भारत

मालूम हो कि बीते साल अगस्त में बांग्लादेश से छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किए थे। जिस वजह से उस समय की तत्कालीन पीएम शेख हसीना को अपने पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आ कर रहने लगी। लेकिन हाल ही में उन्होने  बांग्लादेश वापस आने की बात कही है।

इसके तुरंत बाद देश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने देश की बागडोर संभाली। मुहम्मद यूनुस को मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद से बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने शेख हसीना और उनके कई मंत्रियों और सलाहकारों के खिलाफ 'मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार' के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

Leave a comment