
Iran-Israel Air Strike: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते सैल्य हमलों के बीच ईरान की सियासत को लेकर चर्चा तेज हो चुकी है। न्यू ईरान मूवमेंट के एक नेता ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा है कि खामेनेई देश छोड़ने के विकल्प तलाश रहे हैं। इतना ही नहीं, कई प्रमुख हस्तियां पहले ही देश छोड़ चुकी हैं।
न्यू ईरान मूवमेंट के नेता का दावा
बता दें, न्यू ईरान मूवमेंट ईरान में शासन के खिलाफ एक स्व-घोषित आंदोलन है। इसने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला दावा किया है। न्यू ईरान मूवमेंट की मानें तो खामेनेई की स्थिति कमजोर हो रही है। इस मूवमेंट के एक अनाम नेता ने कथित तौर पर कहा 'खामेनेई अब डरे हुए हैं। उनकी सलाहकार टीम के कई लोग या तो मार दिए गए हैं या फिर देश छोड़कर जा चुके हैं। कई बड़ी हस्तियां, जिनमें सैन्य और धार्मिक नेता शामिल हैं, पहले ही ईरान छोड़कर यूरोप और अन्य देशों में शरण ले चुकी हैं। खामेनेई भी अब अपने लिए एक सुरक्षित ठिकाना तलाश रहे हैं।' हालांकि, इन दावों की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। लेकिन न्यू ईरान मूवमेंट के दावे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।
न्यू ईरान मूवमेंट क्या है?
न्यू ईरान मूवमेंट एक ऐसा समूह है, जो स्वयं को ईरान में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष शासन के समर्थक बताता है। यह समूह सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सक्रिय है और अक्सर ईरानी शासन की आलोचना करता है। इस मूवमेंट ने 2022 के महसा अमीनी आंदोलन के बाद अपनी गतिविधियां तेज की थीं। वहीं, अब इजरायल-ईरान युद्ध के बीच इसे अपनी स्थिति मजबूत करने का अवसर मिल रहा है। मूवमेंट ने पहले भी खामेनेई के नेतृत्व को चुनौती दी है और दावा किया कि ईरानी जनता इस्लामिक रिपब्लिक से तंग आ चुकी है।
Leave a comment