मोहम्मद यूनुस का चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, बांग्लादेश में इस दिन होगी वोटिंग

मोहम्मद यूनुस का चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, बांग्लादेश में इस दिन होगी वोटिंग

Mohammad Yunus On Elections In Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने बीते दिन राष्ट्र के नाम संबोधन में एक बड़ा ऐलान किया है। यूनुस ने अपने संबोधन में देश में होने वाले आम चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश में अगले आम चुनाव अप्रैल 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित होंगे। बता दें, यह चुनाव पिछले साल अगस्त 2024 में शेख हसीना की सरकार के हिंसक उथल-पुथल के बाद पहला राष्ट्रीय चुनाव होगा।

संबोधन में किया चुनाव की तारीख का ऐलान 

बता दें, मुहम्मद यूनुस ने ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने देश में होने वाले आम चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जल्द ही एक विस्तृत रोडमैप जारी करेगा। जो मतदाता सूची को अपडेट करने और सुधारों को लागू करने पर केंद्रित होगा।

यूनुस ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार का लक्ष्य एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और व्यापक भागीदारी वाला चुनाव कराना है, ताकि बांग्लादेश एक नई लोकतांत्रिक शुरुआत कर सके। यूनुस ने जोर देकर कहा कि पिछले 15 सालों में मतदाता सूची को सत्यापित नहीं किया गया है। ऐसे में इसे सुधारना एक कठिन काम है, लेकिन हम चुनौती पर खरे उतरेंगे।

बांग्लादेश चुनाव पर यूनुस के बोल

यूनुस ने इस चुनाव को 'नए बांग्लादेश' के निर्माण का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल मतदान नहीं, बल्कि देश की स्वतंत्रता, संप्रभुता और लोकतांत्रिक अधिकारों को मजबूत करने का मौका है। विशेष रूप से युवा मतदाताओं, जो पहली बार वोट डालेंगे। उनके लिए यह एक ऐतिहासिक पल होगा। यूनुस ने 100 प्रतिशत मतदान का सपना देखने की बात कही, ताकि भविष्य में कोई भी सरकार नागरिकों के मताधिकार को दबाने की हिम्मत न करे।

यूनुस ने अपने संबोधन में सुधारों को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर न्यूनतम सुधार, जैसे सटीक मतदाता सूची, पर सहमति बनती है, तो चुनाव पहले भी हो सकते थे, लेकिन व्यापक सुधारों के लिए समय चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक सभी राजनीतिक दलों से यह वचन लें कि वे भ्रष्टाचार, पक्षपात और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।

Leave a comment