
Donald Trump Left G7Summit Midway: एक तरफ जहां, इजरायल और ईरान के बीच बढते तनाव की वजह से लोग पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं, वहीं, दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को अचानक से ही बीच में छोड़कर चले गए। ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन में इजरायल को सपोर्ट किया, उसके बाद अचानक निर्धारित समय से एक दिन पहले यानी 16 जून की रात को ही सम्मेलन छोड़ दिया। उनके इस तरह जाने का कारण मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को माना जा रहा है।
ट्रंप ने सम्मेलन के दौरान ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह खत्म करने की बात दोहराई। साथ ही, इजरायल-ईरान संघर्ष में डी-एस्केलेशन की अपील करने वाले जी-7 के संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
ट्रंप का अचानक G7 समिट छोड़ना
बता दें, कनाडा के कनानास्किस, अल्बर्टा में 15 से 17 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें दुनिया की प्रमुख आर्थिक शक्तियों के नेता शामिल होंगे। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी कनाडा पहुंच चुके हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले 16 जून की रात डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन बीच में ही छोड़कर चले गए।
इसके बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एक बयान जारी किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी कि ट्रंप ने मध्य पूर्व में बढ़ते संकट के कारण जी-7 शिखर सम्मेलन को जल्दी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा 'राष्ट्रपति ट्रंप ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं, लेकिन मध्य पूर्व में चल रही स्थिति के कारण वह आज रात (16 जून) को अन्य नेताओं के साथ -7 शिखर सम्मेलन बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन लौट रहे हैं।'
Leave a comment