Pakistan MNC Exodus: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर एक और बड़ा आघात लगा है। वैश्विक उपभोक्ता सामान दिग्गज प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) ने देश से अपनी प्रत्यक्ष विनिर्माण और व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 34साल पुरानी अपनी मौजूदगी समेटते हुए तीसरे पक्ष के वितरकों के जरिए उत्पादों की आपूर्ति जारी रखने का फैसला लिया है। यह कदम न केवल हजारों नौकरियों पर संकट ला रहा है, बल्कि पाकिस्तान को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए अनुकूल निवेश स्थल के रूप में बदनाम करने का काम भी कर रहा है।
P&G का यह फैसला 02अक्टूबर को घोषित हुआ, जो कंपनी की वैश्विक पुनर्गठन योजना का हिस्सा है। इसके तहत गिलेट पाकिस्तान लिमिटेड की संचालन भी बंद हो जाएंगी और कंपनी पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) से डीलिस्टिंग पर विचार कर रही है। गिलेट पाकिस्तान की आय वित्तीय वर्ष 2025में लगभग आधी रह गई, जो दो साल पहले के रिकॉर्ड तीन अरब पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले एक चेतावनी का संकेत है। कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों को वैश्विक स्तर पर अन्य पदों पर स्थानांतरित करने या पाकिस्तानी श्रम कानूनों के अनुरूप अलगाव पैकेज प्रदान करने का वादा किया है, लेकिन अनुमान है कि इससे 5,000से अधिक नौकरियां प्रभावित होंगी।
कौन-कौन सी कंपनियां कर चुकी हैं पाकिस्तान को अलविदा?
पाकिस्तान में MNC' का पलायन कोई नई बात नहीं है। हाल के वर्षों में कई दिग्गज कंपनियां या तो पूरी तरह चली गईं या अपनी गतिविधियां सीमित कर लीं। शेल ने 2024में अपनी खुदरा ईंधन बिक्री बंद कर दी, जबकि फाइजर ने फार्मास्यूटिकल क्षेत्र से कदम पीछे खींच लिया। माइक्रोसॉफ्ट ने जुलाई 2025में 25साल पुरानी अपनी स्थानीय संचालन बंद कर दिए, जो वैश्विक कर्मचारी कटौती का हिस्सा था। इसी तरह, यामाहा मोटर्स, केयरम, उबर, एली लिली, टोटलएनर्जीज और टेलीनॉर जैसी कंपनियां भी पाकिस्तान से बाहर हो चुकी हैं। टेलीनोर का विनिवेश दूसरी तिमाही 2025में पूरा होने की उम्मीद है।
ये सभी निकास पाकिस्तान को दुनिया के पांचवें सबसे अधिक आबादी वाले देश के बावजूद निवेशकों के लिए 'जोखिम भरा बाजार' साबित कर रहे हैं। रेडिट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी यूजर्स ने इसे '2.5 साल में अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का पलायन' करार दिया है, जहां शेल जैसी कंपनियां वैश्विक स्तर पर 500 साइट्स बेच रही हैं, लेकिन पाकिस्तान का मामला स्थानीय चुनौतियों से जुड़ा लगता है।
Leave a comment