ईरान पर इजरायल का सबसे बड़ा वार, 60 फाइटर जेट्स से 20 सैन्य ठिकानों को किया तबाह

ईरान पर इजरायल का सबसे बड़ा वार, 60 फाइटर जेट्स से 20 सैन्य ठिकानों को किया तबाह

Iran-Israel Air Strike: इजरायल-ईरान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया है। इजरायल ने ईरान के खिलाफ अपने सबसे बड़े सैन्य अभियानों में से एक को अंजाम देते हुए दावा किया है। इजरायल का कहना है कि उसने तेहरान और अन्य क्षेत्रों में 20 अहम सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस ऑपरेशन में इजरायली वायुसेना (IAF) के 60 फाइटर जेट्स ने हिस्सा लिया। जिन्होंने परमाणु हथियार विकास और मिसाइल उत्पादन से जुड़ी सुविधाओं को निशाना बनाया।

इजरायल का सैन्य हमला

बता दें, इजरायल रक्षा बल (IDF) ने 18 जून की रात को एक बयान जारी किया। बयान में तहा गया कि में कहा 'हमने ईरान के 60 फाइटर जेट्स ने तेहरान के आसपास के 20 सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए। एक रिपोर्ट की मानें तो इजरायल के फाइटर जेट्स ने ईरान के परमाणु हथियार विकास से जुड़े सेंट्रिफ्यूज उत्पादन स्थल, मिसाइल उत्पादन और कच्चे माल की फैक्ट्रियां, हवाई रक्षा प्रणालियों के निर्माण स्थल और रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर को निशाना बनाया है।

इजरायली हमले पर ईरान की प्रतिक्रिया

ईरान ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ईरानी राज्य मीडिया ने दावा किया कि इजरायली हमलों में 639 लोग मारे गए। तेहरान में एक 14 मंजिला आवासीय इमारत के ढहने से 60 लोगों की मौत का दावा किया गया है, जिसमें 29 बच्चे शामिल थे। वहीं, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि अगर अमेरिका इस संघर्ष में शामिल हुआ तो उसे 'अपूरणीय नुकसान' उठाना पड़ेगा।

Leave a comment