
Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव और ज्यादा बढ़ रहा है। ईरान ने ओमान और कतर द्वारा प्रस्तावित मध्यस्थता की पहल को ठुकरा दिया है। इजरायल के हालिया हवाई हमलों के बाद ईरान ने साफ कर दिया है कि जब तक इजरायल की ओर से हमले जारी रहेंगे, वह किसी भी युद्धविराम या बातचीत पर विचार नहीं करेगा।
ईरान ने मध्यस्थता का प्रस्ताव किया खारिज
मालूम हो कि ओमान और कतर काफी लंबे समय से क्षेत्रीय विवादों में मध्यस्थता की भूमिका निभाते रहे हैं। ऐसे में इजरायल-ईरान तनाव को कम करने के लिए युद्धविराम और बातचीत का प्रस्ताव रखा गया। ओमान ने इन हमलों को खतरनाक और गैरकानूनी करार देते हुए इजरायल को इसके परिणामों के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं, कतर ने भी इजरायल के हमलों को ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल को रोकने की अपील की।
हालांकि, ईरान ने 15 जून को ओमान में प्रस्तावित शांति वार्ता को खारिज कर दिया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को पत्र लिखकर इजरायली हमलों को "युद्ध का ऐलान" करार दिया। उन्होंने कहा कि इजरायल को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने भी अमेरिका के परमाणु समझौते के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। जिसमें चरणबद्ध तरीके से यूरेनियम भंडार को कम करने की बात थी। ईरान का कहना है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए जारी रखेगा और किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।
इजरायल-ईरान के बीच हवाई हमले
गौरतलब है कि 13 जून को इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू किए। इन हमलों में ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक समेत 78 लोग मारे गए। जबकि 329 लोग घायल हुए। दूसरी तरफ, इजरायल ने दावा किया कि ये हमले ईरान को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकने के लिए जरूरी थे।
इन हमलों के जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस' के तहत इजरायल पर 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन दागे, जिससे तेल अवीव में नुकसान और एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इस बीच, इजरायल ने अपने हमले तेज कर दिए, जिसमें तेहरान में रक्षा मंत्रालय, तेल डिपो और गैस रिफाइनरी को निशाना बनाया गया। इन हमलों ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है।
Leave a comment