भारत को लेकर पाक आर्मी चीफ मुनीर ने फिर उगला जहर, बोले- घातक जवाब देगा पाकिस्तान

भारत को लेकर पाक आर्मी चीफ मुनीर ने फिर उगला जहर, बोले- घातक जवाब देगा पाकिस्तान

Pakistan News: पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ तीखी बयानबाजी कर क्षेत्रीय तनाव को हवा दी है। एबटाबाद स्थित मिलिट्री अकादमी कलुल में कैडेट्स को संबोधित करते हुए मुनीर ने कहा कि भारत की किसी भी "छोटी सी उकसावे वाली कार्रवाई" का पाकिस्तान "उम्मीद से परे और घातक जवाब" देगा। उन्होंने भारत की भौगोलिक विशालता को लेकर भी विवादित टिप्पणी की और कहा कि पाकिस्तान इस भ्रम को तोड़ देगा। मुनीर ने भारतीय सैन्य नेतृत्व को चेतावनी देते हुए कहा कि भड़काऊ बयानबाजी बंद करें और विवादों को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत हल किया जाए।

आसिम मुनीर का विवादित रिकॉर्ड

यह कोई पहली बार नहीं है जब मुनीर ने इस तरह की उत्तेजक भाषा का इस्तेमाल किया है। अगस्त 2025में अमेरिका के टैम्पा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि "अगर पाकिस्तान पर अस्तित्व का संकट आया, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।" इसके अलावा उन्होंने भारत को सिंधु नदी पर बांध बनाने को लेकर परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि "पाकिस्तान 10मिसाइलों से उसे उड़ा देगा।" उनके इन बयानों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी और इसे परमाणु ब्लैकमेल की संज्ञा दी गई थी।

भारत का कड़ा जवाब

भारत पहले भी मुनीर की ऐसी धमकियों को "न्यूक्लियर सेबर-रैटलिंग" यानी परमाणु धमकी की राजनीति बताया चुका है। विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा था कि पाकिस्तान की सेना का इतिहास आतंकवादी संगठनों से संबंधों से भरा पड़ा है, और ऐसे में उसके परमाणु नियंत्रण को लेकर वैश्विक चिंताएं जायज़ हैं। भारत ने साफ किया है कि इस तरह की बयानबाज़ी क्षेत्रीय शांति के लिए गंभीर खतरा है।

Leave a comment