POK Protest:नेपाल के Gen-Z आंदोलन के बाद विश्व के कई देशों में न्याय की लौ फिर से जल उठी है। इसी क्रांति की चिंगारी अब उड़ते-उड़ते पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) तक पहुंच गई है। खबर है कि POK में सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं। दरअसल, POK की जनता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार की नीतियों और सुरक्षाबलों के दमन के खिलाफ हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आई है। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। मुजफ्फराबाद, रावलकोट, नीलम घाटी, कोटली और अन्य इलाकों में विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी हैं।
बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की सुरक्षाबलों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 12प्रदर्शनकारियों की जान चली गई। दरअसल, पाकिस्तानी जनता ने सरकार के सामने 38मांगें रखी थीं, जिन्हें पूरा करने में शहबाज शरीफ की सरकार नाकाम रही। इसके बाद जनता का गुस्सा भड़क उठा और लोग सड़कों पर उतर आए।
शुरुआत में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन अब यह सेना के अत्याचारों के खिलाफ एक बड़े जनआंदोलन का रूप ले चुका है। जानकारी के मुताबिक, POK इस समय हाल के वर्षों की सबसे गंभीर अशांति के दौर से गुजर रहा है। तीन दिनों तक चले व्यापक विरोध के बाद, आसिम मुनिर की सरकार ने प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले भी दागे।मिली जानकारी के अनुसार, धीरकोट में 5, मुजफ्फराबाद में 5और दादयाल में 2प्रदर्शनकारियों की गोली लगने से मौत हो गई। इस हिंसा में कम से कम तीन पुलिसकर्मियों की भी जान चली गई।
POKमें AAC के नेतृत्व में आंदोलन और मांगें
जॉइंट अवामी एक्शन कमेटी (AAC) के नेतृत्व में चल रहे इन प्रदर्शनियों ने पीओके की रोज़मर्रा की जिंदगी ठप्प कर दी है। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि पाकिस्तान में बसे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए पीओके विधानसभा में आरक्षित 12सीटें समाप्त की जाएं। भीड़ के बाकी प्रमुख आग्रहों में टैक्स में राहत, आटे और बिजली पर सब्सिडी, तथा रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कराना शामिल है।प्रदर्शनकारियों ने शहबाज शरीफ सरकार के ख़िलाफ़ तेज़ नारे लगाये — जैसे “नारा-ए-कश्मीर”, “जिओ जिओ कश्मीर”, “इंकलाब आयेगा” और “हुक्मरानों देख लो, हम तुम्हारी मौत हैं”। वे बार-बार कहते दिखे कि कश्मीर उनकी पहचान है और वे इसकी तक़दीर खुद तय करेंगे; उनके अनुसार अब पीओके की जनता विद्रोह करने के लिए तैयार है।
AAC की आलोचना और शौकत नवाज़ मीर की टिप्पणी
AAC के शीर्ष नेता शौकत नवाज़ मीर ने सरकार और सुरक्षा बलों पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार अब अपने ही लोगों के ख़िलाफ़ चल रही है और इसे ‘डायन’ बताया,यानी वह अपने बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है। मीर ने यह भी आरोप लगाया कि शहबाज शरीफ भारत पर कठोर होने के दावे करते हैं, पर वास्तविकता कुछ और है: लोग अपनी बात रखने से वंचित हैं और दिखावे के ज़रिये “आज़ादी” का तमाशा रचा जा रहा है।
Leave a comment