Trump Warns Hamas: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को हमास को एक कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने चेतावनी जारी की कि अगर गाजा पट्टी में आंतरिक हिंसा और रक्तपात नहीं रुकता, तो 'हमारे पास जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।' यह बयान इजरायल-हमास संघर्ष के बीच हाल ही में हुए युद्धविराम समझौते के बाद आया है, जिसे ट्रंप ने खुद अपनी मध्यस्थता से लागू करवाया था। फिलहाल, गाजा शांति समझौते का पहला चरण जारी है।
युद्धविराम के बाद आंतरिक हिंसा
मालूम हो कि पिछले हफ्ते, ट्रंप प्रशासन ने इजरायल और हमास के बीच एक युद्धविराम समझौते की घोषणा की थी, जिसमें बंधकों की रिहाई और गाजा में शांति बहाली के प्रावधान शामिल थे। इस समझौते के तहत हमास को सभी जीवित और मृत बंधकों को सौंपना था, जबकि इजरायल को कैदियों की रिहाई करनी थी। समझौता लागू होने के बाद ट्रंप ने इसे 'युद्ध का अंत' करार दिया था। लेकिन युद्धविराम के कुछ ही दिनों बाद गाजा में आंतरिक हिंसा की खबरें सामने आने लगीं।
ट्रंप ने क्या कहा?
हमास ने कथित तौर पर गाजा में सक्रिय प्रतिद्वंद्वी गुटों और 'गैंग्स' के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जिसमें सार्वजनिक फांसी और अन्य दमनकारी कदम शामिल बताए जा रहे हैं। ट्रंप ने मंगलवार को इन घटनाओं को 'बहुत बुरे गैंग्स को साफ करने' का कार्य बताते हुए इसे गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन गुरुवार को उनका लहजा पूरी तरह बदल गया। व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा 'वे हथियार डालेंगे, और अगर नहीं डालेंगे तो हम उन्हें डिसआर्म करेंगे – यह जल्दी और शायद हिंसक तरीके से होगा।'
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई अमेरिकी सेना द्वारा नहीं की जाएगी, बल्कि इजरायल को अनुमति दी जा सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'अगर हमास गाजा में लोगों की हत्या करता रहेगा, जो समझौते का हिस्सा नहीं था, तो हमारे पास जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा।' यह बयान ऐसे समय आया जब रेड क्रॉस ने बुधवार को मृत बंधकों के शवों को गाजा से इजरायल भेजा, लेकिन कुछ बंधकों की जानकारी अभी भी लंबित है। हमास ने दावा किया है कि वह समझौते का पालन कर रहा है, लेकिन इजरायल ने धीमी प्रक्रिया पर आपत्ति जताई है।
Leave a comment