आग में जली कई जिंदगियां...ढाका में गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस लगी, 16 की मौत

आग में जली कई जिंदगियां...ढाका में गारमेंट फैक्ट्री और केमिकल वेयरहाउस लगी, 16 की मौत

Bangladesh News: ढाका…बांग्लादेश की राजधानी इस समय सदमे में है। दरअसल, मंगलवार को यहां एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसके चलते एक चार मंजिला गारमेंट फैक्ट्री और उसके ठीक पास मौजूद केमिकल वेयरहाउस में आग लग गई। हादसे में कम से कम 16 मज़दूरों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।

हादसे के बाद फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के अधिकारी तल्हा बिन जसीम का इस मामले पर एक बयान सामने आया, जिसके मुताबिक आग पहले शाह आलम केमिकल वेयरहाउस में लगी, फिर एनार फैशन गारमेंट्स फैक्ट्री तक फैल गई।

इसके बाद हादसे की जानकारी देते हुए फायर सर्विस के प्रवक्ता अनवरुल इस्लाम ने कहा, “सर्च ऑपरेशन के दौरान केवल गारमेंट फैक्ट्री से ही 16 शव मिले हैं। आग को फैक्ट्री से बुझा दिया गया है, लेकिन केमिकल वेयरहाउस में आग अभी भी लगी हुई है।”

DNA टेस्ट से की जाएगी मरने वालों की पहचान

हादसा इतना भयानक था कि शव बुरी तरह जल चुके हैं। मामले की जानकारी देते हुए फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि शवों की स्थिति इतनी भयानक है कि उनकी पहचान करना मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा कि शवों की पहचान फिलहाल DNA टेस्ट के माध्यम से ही संभव है। मरने वालों के शवों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा चुका है।

आगे उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संभव है कि मरने वाले सभी लोग जहरीली गैस सांस के ज़रिए लेने की वजह से मारे गए। आगे चौधरी ने कहा, “हमारा अनुमान है कि आग की शुरुआत केमिकल विस्फोट से हुई, जिससे जहरीली गैस फैल गई और कई लोग तुरंत मारे गए।”

भीषण अग्निकांड में दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे लोग

एक गंभीर हादसे में मृतक दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच फंसे रह गए थे। बताया गया है कि इमारत की छत टिन और खपरैल से बनी थी, और उसका निकास द्वार दो ताले लगाकर बंद कर दिया गया था। जहरीली गैस और अचानक फैलती आग (फ्लैशओवर) के चलते लोग मौके पर ही बेहोश होकर दम तोड़ बैठे। बिल्डिंग में मौजूद एक केमिकल वेयरहाउस में 6 से 7 प्रकार के रसायन रखे गए थे, जिससे आग बुझाने के बाद भी क्षेत्र में प्रवेश करना अत्यंत जोखिमभरा है। रेस्क्यू कार्य में ड्रोन और लूप मॉनिटर जैसी आधुनिक तकनीकों की मदद ली जा रही है।

मुख्य सलाहकार यूनुस की प्रतिक्रिया

मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने हादसे पर गहरा शोक जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच कर प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाए। फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह 11:40 बजे प्राप्त हुई और मात्र 16 मिनट में यानी 11:56 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए कुल 12 दमकल यूनिट्स को लगाया गया, जिन्होंने आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास किया।

Leave a comment