
Donald Trump Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-7 शिखर सम्मेलन को अचानक से ही बीच में छोड़कर चले गए। उनके अचानक जाने की वजह मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव को बताया जा रहा है। इस बीच, ट्रंप के एक पोस्ट ने वैश्विक चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में ईरान की राजधानी तेहरान को 'तुरंत खाली करने' की चेतावनी दी। ट्रंप ने कहा 'ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने चाहिए। मैंने बार-बार कहा है। सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए।' ट्रंप की इस चेतावनी से ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ईरान पर कोई हमला होने वाला है?
ट्रंप की चेतावनी के बाद तेहरान में पलायन प्रक्रिया तेज
ट्रंप की इस चेतावनी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायली हमलों के बाद से ही लोग तेहरान छोड़कर अन्य शहरों की ओर पलायन कर रहे थे। लेकिन ट्रंप के बयान ने इस प्रक्रिया को और तेज कर दिया। ट्रंप की तेहरान खाली करो चेतावनी ने अटकलों को हवा दी कि इजरायल और अमेरिका मिलकर ईरान पर बड़ा हमला करने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वाशिंगटन सीधे तौर पर इन हमलों में शामिल नहीं है।
मालूम हो कि 13 जून से शुरू हुए इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के परमाणु संयंत्र, इस्फहान और फोर्डो के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में ईरान के 20 वरिष्ठ सैन्य कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए। जिससे तेहरान में हड़कंप मच गया। ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजरायल के तेल अवीव और हाइफा पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया।
Leave a comment