'युद्ध रोकने में नंबर वन', ट्रंप ने भारत-पाक शांति और गाजा युद्धविराम का फिर लिया पूरा क्रेडिट; कहा - मेरी वजह से...

'युद्ध रोकने में नंबर वन', ट्रंप ने भारत-पाक शांति और गाजा युद्धविराम का फिर लिया पूरा क्रेडिट; कहा - मेरी वजह से...

Trump On Gaza Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी कूटनीतिक कुशलता का लोहा मनवाने की कोशिश की है। उन्होंने दावा किया कि वे 'युद्ध सुलझाने में माहिर' हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच मई में हुए सीजफायर तथा गाजा में चल रहे इजरायल-हमास संघर्ष को रुकवाने का पूरा श्रेय खुद को देते हैं। ट्रंप ने कहा 'गाजा में मैंने आठवां युद्ध रुकवाया। अगर मैं नहीं होता, तो ये चार-पांच युद्ध अभी भी चल रहे होते।' यह दावा सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बहस छेड़ रहा है।

भारत-पाक सीजफायर पर ट्रंप का पुराना दावा

ट्रंप का भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर क्रेडिट लेना कोई नई बात नहीं है। मई 2025में कश्मीर के पहलगाम में हुए एक घातक आतंकी हमले के बाद तनाव चरम पर पहुंच गया था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान में कथित आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए, तो पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में सात भारतीय विमानों को मार गिराने का दावा किया। सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों से दर्जनों मौतें हुईं, और दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश युद्ध की कगार पर थे।

10मई को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अचानक घोषणा की कि दोनों देशों ने 'पूर्ण और तत्काल' सीजफायर पर सहमति जताई है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो की मध्यस्थता से यह संभव हुआ। लेकिन भारत ने तुरंत खंडन किया, विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह द्विपक्षीय समझौता था, अमेरिका की कोई भूमिका नहीं। फिर भी, ट्रंप ने इसे दोहराया। हाल ही में 6-7अक्टूबर को एक इवेंट में उन्होंने कहा 'मैंने टैरिफ की धमकी दी और कहा कि युद्ध न रुका तो व्यापार सौदे रद्द। वे रुक गए। सात विमान गिरे थे, लेकिन मैंने लाखों जिंदगियां बचाईं।'

बता दें, यह दावा पाकिस्तान में स्वीकार्य रहा, जहां फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने ट्रंप की तारीफ की। लेकिन भारत में यह विवादास्पद है। केंद्रीय मंत्री प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया पर तंज कसा 'ट्रंप 50बार दोहरा चुके हैं, लेकिन मोदी जी चुप हैं। क्या यह क्रिकेट डिप्लोमेसी है?' वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री ने भी ट्रंप को श्रेय दिया, लेकिन भारत ने जोर देकर कहा कि कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय है। विशेषज्ञों का कहना है कि सीजफायर अस्थायी है - कश्मीर विवाद और सिंधु जल संधि पर तनाव बरकरार है।

ट्रंप ने रुकवाया गाजा में 'आठवां युद्ध'

ट्रंप का गाजा वाला दावा और भी दिलचस्प है। अक्टूबर 2023में हमास के हमले से शुरू हुए इस संघर्ष ने दो साल में हजारों जानें लीं। सितंबर 2025में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप ने कहा कि वे "सात युद्ध" खत्म कर चुके हैं, और गाजा आठवां होगा।   8अक्टूबर को उन्होंने घोषणा की कि इजरायल और हमास ने पहले चरण पर सहमति जताई - हमास बंधकों को रिहा करेगा, इजरायल सैनिक वापस लेगा और गाजा में अंतरराष्ट्रीय ट्रस्टीशिप बनेगी।

ट्रंप ने कहा 'यह मेरी नोबेल शांति पुरस्कार की दौड़ में आठवां युद्ध है। मैंने जिंदगियां बचाईं, न कि पुरस्कार के लिए।' उन्होंने कतर, तुर्की, सऊदी अरब, मिस्र, जॉर्डन और यूएई को धन्यवाद दिया, लेकिन पाकिस्तान का नाम गायब रहा। पाकिस्तान ने शुरुआत में योजना का समर्थन किया, लेकिन बाद में कहा कि ट्रंप ने दस्तावेज बदल दिया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूरोपीय संघ के एंटोनियो कोस्टा ने योजना की सराहना की, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं। 10 अक्टूबर को ट्रंप ने इजरायल को बमबारी रोकने की तारीफ की, लेकिन हमास को चेतावनी दी और कहा 'देरी बर्दाश्त नहीं।'

Leave a comment