Bangladesh Airport: बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई। यह आग दोपहर करीब 2:30 बजे कार्गो विलेज में लगी, जहां अंतरराष्ट्रीय माल को अस्थायी रूप से रखा जाता है। घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने एहतियातन सभी उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के तुरंत बाद स्थिति पर नियंत्रण के प्रयास शुरू कर दिए गए।
28 फायर यूनिट की मदद से पाया गया काबू
बांग्लादेश नागरिक उड्डयन प्राधिकरण, अग्निशमन सेवा और वायु सेना की संयुक्त कोशिशों से आग पर नियंत्रण पाया गया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, फायर टेंडर्स की 28 यूनिट आग बुझाने के लिए तैनात की गई थीं, जबकि कुछ को स्टैंडबाय पर रखा गया था। अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता तल्हा बिन जासिम ने बताया कि आग काफी भीषण थी, लेकिन समय रहते कार्रवाई शुरू कर दी गई, जिससे स्थिति को बिगड़ने से रोका जा सका।
सुरक्षा के लिए BGB और नौसेना की तैनाती
एयरपोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, सभी विमान सुरक्षित हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) की दो प्लाटून और नौसेना को भी राहत कार्य में लगाया गया। एयरपोर्ट और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
आग के कारणों की जांच जारी
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही कुल नुकसान का आकलन हो पाया है। एयरपोर्ट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मोहम्मद मसूदुल हसन मसूद ने बताया कि दोपहर 3:45 बजे स्थिति नियंत्रण में थी और उच्च स्तरीय जांच टीम आग की वजह तलाश रही है। अधिकारी फिलहाल हालात पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
Leave a comment