कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक, पत्रकार को घेरकर धमकाया फिर किया हमला

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक, पत्रकार को घेरकर धमकाया फिर किया हमला

Canada Mocha Bezirgan: कनाडा के वैंकूवर में 08 जून को एक खोजी पत्रकार मोचा बेजिरगन, पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया। इस घटना ने देश में बढ़ते खालिस्तानी उग्रवाद पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही, भारत-कनाडा संबंधों में पहले से मौजूद तनाव को और गहरा कर दिया है। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार 08 जून को कनाडा के वैंकूवर में खालिस्तान समर्थकों की एक रैली के दौरान पत्रकार मोचा बेजिरगन पर हमला हुआ। इस हमला के बाद बेजिरगन ने बताया कि वे रैली की रिकॉर्डिंग कर रहे थे तभी भीड़ में से कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इसके अलावा हमलावरों ने उनका फोन छीनने की भी कोशिश की और उन्हें धमकाते हुए रिकॉर्डिंग रोकने के लिए कहा गया। 

मोचा बेजिरगन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया 'यह सब दो घंटे पहले हुआ और मैं अब तक कांप रहा हूं। वे गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे थे, मुझ पर हावी हो गए, मेरा फोन छीना और रिकॉर्डिंग रोकने की कोशिश की।' उन्होंने दावा किया कि हमले का नेतृत्व एक ऐसे व्यक्ति ने किया, जो पहले से ही उन्हें ऑनलाइन परेशान कर रहा था। यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन तत्काल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। ये लोग खुलेआम हिंसा की तारीफ कर रहे थे और भारत के खिलाफ भड़काऊ बातें कह रहे थे। 

कनाडा में खालिस्तानी समर्थक चिंता का विषय

इस दौरान कनाडाई पत्रकार मोचा बेजीर्गन ने खालिस्तानी उग्रवाद पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा खालिस्तानी मसला कनाडा और भारत के बीच तनाव की वजह बनता जा रहा है। ये लोग खुलेआम भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों की तारीफ कर रहे हैं। ये लोग कहते हैं कि हम उनके वारिस हैं और उनकी तरह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सियासत को खत्म कर देंगे।  

Leave a comment