खैबर पख्तूनख्वा जिले के स्कूल में बम विस्फोट से दहशत का माहौल, चार छात्र घायल

खैबर पख्तूनख्वा जिले के स्कूल में बम विस्फोट से दहशत का माहौल, चार छात्र घायल

Khyber Pakhtunkhwa School Bomb Blast: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के खैबर जिले के जमरूद इलाके में एक निजी स्कूल के क्लासरूम में बम विस्फोट हुआ। जिसमें चार छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि चौथी कक्षा के एक बच्चे को स्कूल जाते समय सड़क पर मिले एक 'खिलौना बम' को कक्षा में ले आया। जिस वजह से क्लास में ही ये ब्लास्ट हो गया।

कैसे हुआ ब्लास्ट?

स्थानीय पुलिस और स्कूल प्रशासन के अनुसार, जमरूद तहसील के एक निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान विस्फोट हुआ। चौथी कक्षा का एक छात्र रास्ते में एक पुरानी मोर्टार शेल (मोर्टार गोला) को उठाकर क्लास में ले गया, जो उसे खिलौना लगा। लेकिन जब क्लास फर्श पर गिरा, तो यह फट गया और आसपास बैठे चार छात्र घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह 'टॉय बम' वास्तव में सीमा क्षेत्र में बिखरे अनफटे सैन्य अवशेष थे, जो युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से सटे इलाकों में आम हैं। वहीं, विस्फोट के बाद स्कूल को तुरंत खाली करा लिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने पूरे इलाके में अतिरिक्त अनफटे विस्फोटकों की तलाश शुरू कर दी है। कोई मौत नहीं हुई, लेकिन घटना ने अभिभावकों में दहशत फैला दी है।

Leave a comment