
America Strikes Iran's Nuclear Facilities: मध्य पूर्व में तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष में अमेरिका की एंट्री हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर हवाई हमले किए हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर 'बहुत सफल हमला' किया। अमेरिका की इस कार्रवाई ने वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ा दी है।
ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट्स पर हमला
22 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर सफल हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में B-2 स्टील्थ बॉम्बर्स और बंकर-बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया।
वहीं, ट्रंप ने अपने बयान में कहा 'हमने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट करने के लिए निर्णायक कदम उठाया है। सभी अमेरिकी विमान सुरक्षित रूप से ईरानी हवाई क्षेत्र से बाहर हैं और अब शांति का समय है।' इन हमलों के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में अपने सैन्य अड्डों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही, क्षेत्र में अतिरिक्त नौसैनिक और वायुसेना की तैनाती बढ़ाई गई है।
तीन परमाणु साइट्स का महत्व
फोर्डो: कोम शहर के पास पहाड़ों के भीतर लगभग 300 फीट गहराई में स्थित फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट ईरान का सबसे सुरक्षित परमाणु ठिकाना है। यह साइट उन्नत सेंट्रीफ्यूज का उपयोग कर 60% तक शुद्धता वाला यूरेनियम संवर्धन करने में सक्षम है।
नतांज: तेहरान के दक्षिण में स्थित नतांज ईरान का प्रमुख यूरेनियम संवर्धन केंद्र है। इसमें दो मुख्य संयंत्र हैं फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट (FEP) और पायलट फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट (PFEP)। FEP में लगभग 16,000 सेंट्रीफ्यूज हैं, जो बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्धन करते हैं।
इस्फहान: ईरान का दूसरा सबसे बड़ा शहर इस्फहान एक महत्वपूर्ण न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी सेंटर है। यहां यूरेनियम कन्वर्जन फैसिलिटी (UCF) और फ्यूल प्लेट फैब्रिकेशन प्लांट (FPFP) हैं, जो परमाणु हथियारों के लिए संवेदनशील यूरेनियम मेटल उत्पादन में सक्षम हैं।
खामेनेई ने हमलों की कड़ी निंदा की
ईरान ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने कहा 'अमेरिका और इजरायल को इस आक्रामकता का अंजाम भुगतना होगा। हम सरेंडर नहीं करेंगे।' ईरान ने इजरायल पर हाइपरसोनिक मिसाइलें और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं। हालांकि इजरायल के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने अधिकांश हमलों को नाकाम कर दिया।
Leave a comment