व्हाइट हाउस में फिर दिखा ट्रंप का गुस्सा, लग्जरी जेट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति की चुटकी

व्हाइट हाउस में फिर दिखा ट्रंप का गुस्सा, लग्जरी जेट को लेकर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति की चुटकी

America-South Africa President Meeting: 22 मई को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच हुई मुलाकात हुई। इस दौरान व्यापार और कूटनीति को बेहतर करने के तरीकों पर बात हुई। लेकिन जल्द ही यह बैठक तनावपूर्ण बहस में बदल गई। दरअसल, ट्रंप ने बैठक के दौरान श्वेत किसानों की हत्या का मुद्दा उठाया। इताना ही नहीं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका पर इस मामले को सुलझाने में विफल रहने का आरोप लगाया। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने इन आरोपों का खंडन किया। इस बीच, कतर से मिले लग्जरी जेट को लेकर रामफोसा की चुटकी ने चर्चा को हल्का करने की कोशिश की। लेकिन बावजूद इसके तनाव बरकरार रहा।

ट्रंप-रामफोसा की मीटिंग में क्या हुआ?

बता दें, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा अमेरिका दौरे पर थे। उनका ये दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। ताकि दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण संबंधों को सुधार सकें। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने दक्षिण अफ्रीका पर कई आरोप लगाए हैं। जिसमें श्वेत अफ्रीकी किसानों के खिलाफ कथित नरसंहार और भूमि सुधार कानून के तहत भूमि जब्ती शामिल हैं।

ट्रंप ने फरवरी में दक्षिण अफ्रीका को दी जाने वाली सभी सहायता रद्द कर दी थी और श्वेत अफ्रीकी किसानों को शरणार्थी के रूप में अमेरिका में बसने की अनुमति दी थी। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के इजरायल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में मुकदमे और चीन-रूस के साथ उसके संबंधों ने भी दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ाया है।

इस बैठक में रामफोसा ने व्यापार और निवेश पर जोर देने की कोशिश की। खासकर अफ्रीकन ग्रोथ एंड अपॉर्चुनिटी एक्ट (AGOA) के तहत ड्यूटी-फ्री व्यापार को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के गोल्फर अर्नी एल्स और रेटिफ गोसेन को अपनी टीम में शामिल किया, क्योंकि ट्रंप को गोल्फ पसंद है, ताकि माहौल हल्का रहे। हालांकि, बैठक जल्द ही विवादास्पद मुद्दों की ओर मुड़ गई।

लग्जरी जेट पर रामफोसा की चुटकी

इस बीच, बैठक के दौरान ट्रंप को कतर से मिले 400 मिलियन डॉलर के बोइंग 747-8जेट पर रामफोसा ने चुटकी ली। इस जेट को अमेरिकी वायुसेना द्वारा नए एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल करने की योजना है। लेकिन इसे ट्रंप के राष्ट्रपति पुस्तकालय में स्थानांतरित करने की खबरों ने विवाद खड़ा कर दिया है। लेकिन इस माहौल को हल्का करने के लिए रामफोसा ने हल्के अंदाज में कहा मुझे खेद है, मेरे पास आपको देने के लिए कोई विमान नहीं है।' जिस पर ट्रंप ने जवाब दिया 'काश आपके पास होता, मैं इसे ले लेता।" इस चुटकी ने कुछ देर के लिए माहौल को हल्का जरूर कर किया। लेकिन यह बैठक के तनाव को कम नहीं कर सका।

Leave a comment