
Japan Earthquake: नया साल जापान के लिए एक बड़ा झटका लेकर आया है। बता दें कि सुबह-सुबह जापान में 90 मिनट के अंदर 21 बार भूकंप के डटके महसूस किए गए। जिसमें से एक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई। सको लेकर अब जापान हाई अलर्ट पर है। भूकंप के बाद समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी है। जिसके बाद देश के उत्तर-पश्चिमी तटीय इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही लोगों को यहां से बाहर निकाला जा रहा है।
जापान में तबाही वाले भूकंप के झटके
जापान के मौसम विभाग ने इशिकावा प्रान्त के नोटो शहर के लिए एक बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की, जिसमें 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की भविष्यवाणी की गई है। भूकंपीय गतिविधियों के बाद 34,000 घरों की बिजली आपूर्ति काट दी गई है। मध्य जापान में कई प्रमुख राजमार्ग बंद कर दिए गए क्योंकि भूकंप के कारण सड़कों में बड़ी दरारें पड़ गईं। स्थानीय सरकार के मुताबिक कम से कम 5 लोग घायल भी हुए हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं. रूसी समाचार एजेंसी टैश के अनुसार, जापान के करीब स्थित देश के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में सुनामी का खतरा है और स्थानीय आबादी को निकाला जा रहा है।
90 मिनट में 21 बार हिली धरती
वहीं इसको लेकर पीएम किशिदा ने कहा, 'मैं उन क्षेत्रों के लोगों से आग्रह करता हूं जहां सुनामी आने की आशंका है, वे जल्द से जल्द इलाके से बाहर चले जाएं'। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम स्थापित किया है। किसी भी सहायता के लिए भारतीय नागरिक निम्निलिखित आपातकालीन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
भूकंप के चलते इशिकावा प्रांत के लिए हाई स्पीड रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इशिकावा और निगाटा में फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की सूचना दी है। इस भूकंप के झटकों ने एक इमारत ढह गई है। वहीं कानाजावा शहर के निवासी मेजों के नीचे दुबके हुए दिखे। जापानी एयरलाइन एएनए ने भूकंप के बाद टोयामा और इशिकावा हवाई अड्डों की ओर जाने वाले चार विमानों को बीच रास्ते से ही वापस लौटा दिया।
भारतीय दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
भारतीय दूतावास ने कहा, '1 जनवरी, 2024 को आए भूकंप और सुनामी के संबंध में किसी से भी संपर्क करने के लिए दूतावास ने एक आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। किसी भी सहायता के लिए, कोई भी इन आपातकालीन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकता है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है।
+81-80-3930-1715 (याकूब टोपनो)
+81-70-1492-0049 (अजय सेठी)
+81-80-3214-4734 (डीएन बरनवाल)
+81-80-6229-5382 (एस भट्टाचार्य)
+81-80-3214-4722 (विवेक राठी)
sscons.tokyo@mea.gov.in offseco.tokyo@mea.gov.in
Leave a comment